संवाददाता।
कानपुर। नगर में उद्योग व्यापार संघ ने सीजीएसटी विभाग के अधिकारियों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। उन्होंने व्यापारियों का उत्पीड़न रोकने समेत कई अन्य मांगों को लेकर सर्वोदय नगर स्थित कार्यालय में विरोध-प्रदर्शन किया। मांगे न पूरी किए जाने पर आंदोलन की चेतावनी भी दी। फीटा के महासचिव उमंग अग्रवाल ने बताया कि अधिकारी बिना वैध प्रपत्रों के उद्यमियों के परिसर में घुस आते हैं, डराते हैं और धमकियां देते हैं। व्यापारी के हक के कागज जैसे जांच का अधिकार पत्र, बयान, पंचनामा आदि उससे दस्तखत कराते हैं पर एक प्रति नहीं देते हैं, जिससे वो भविष्य में अपना केस लड़ सके। विरोध के बाद बैठक में सभी समस्याओं को सुनने पर सीजीएसटी आयुक्त गौरी शंकर सिंह ने यह आश्वासन दिया गया की संस्था द्वारा तथा व्यापारियों द्वारा शिकायतें उनके संज्ञान में आज आई हैं जिनका निराकरण वे तत्काल कराएंगे। आयुक्त ने कहा कि संस्था द्वारा प्रत्येक 3 माह में बैठक करने की मांग की गई है, उस पर विचार किया जाएगा। बैठक में एडिशनल कमिश्नर अमर बहादुर, एडिशनल कमिश्नर प्रदीप सिंह, जॉइंट कमिश्नर शशि शेखर, डिप्टी कमिश्नर अंकित अग्रवाल विभाग की ओर से मौजूद रहे। विरोध प्रदर्शन करने वालों में शिव कुमार गुप्ता, अरुण ओमर, शुभम अग्रवाल, गिरीश गुप्ता, संदीप जादिया, अरुण सहानी, विपिन गुप्ता, आशीष साहनी, शिवम बेरीवाल, विशाल जायसवाल, करण जैन, अनुज अग्रवाल, विनय मित्तल, कौशल बहरानी समेत अन्य व्यापारी शामिल रहे।