संवाददाता।
कानपुर। नगर में गंगा बैराज स्थित वाटर ट्रीटमेंट प्लांट में फाल्ट के कारण मंगलवार को 5 करोड़ लीटर जलापूर्ति प्रभावित रही। इसके चलते उत्तर व दक्षिण क्षेत्र में 50 मोहल्लों में होने वाली जलापूर्ति ठप रही। जल निगम के अफसरों ने मंगलवार को सुबह जलापूर्ति होने का दावा किया है। हालांकि देर रात तक फाल्ट नहीं मिल पाया है। करीब 5 लाख आबादी जलापूर्ति न होने से प्रभावित रही। गंगा बैराज में स्थित जल निगम के वाटर ट्रीटमेंट प्लांट से रोज 50 मोहल्लों को 5 करोड़ लीटर जलापूर्ति की जाती है। विष्णुपुरी में बैराज प्लांट की मुख्य पाइफ लाइन में लीकेज होने के कारण पिछले दिनों पांच दिन बंद रही थी। सोमवार को बैराज प्लांट में फाल्ट होने के कारण सुबह बंद हो गया। जल निगम का अमला फाल्ट ढूंढने में लगा रहा, लेकिन देर शाम तक फाल्ट नहीं मिल पाया है। वहीं रविवार को भैरोघाट पंपिंग स्टेशन में बिजली फाल्ट के कारण जलकल मुख्यालय बेनाझाबर से होने वाले 150 मोहल्लों में रोज होने वाली 20 करोड़ लीटर जलापूर्ति प्रभावित रही थी। सोमवार को जलकल मुख्यालय बेनाझाबर से जुड़े 150 मोहल्लों में पीने का पानी पहुंचा। कुरसवां, रामबाग, गांधीग्राम, बर्रा दो, विश्वबैंक, साकेत नगर, सर्वोदय नगर, काकादेव, शास्त्रीनगर, विजय नगर, गोविंद नगर, निराला नगर, गुजैनी, किदवईनगर समेत 50 मोहल्लों में पानी की दिक्कत रही। जल निगम के अधिशासी अभियंता अजमल हुसैन ने बताया कि फाल्ट के कारण बैराज प्लांट बंद हो गया है। टीम फाल्ट ठीक करने में जुटी है। वहीं पांडु नगर गुरुद्वारा के पास जल निगम की लाइन में फाल्ट की मरम्मत की गई। यहां काफी समय से लाइन में लीकेज था।