संवाददाता।
कानपुर। नगर में पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार ने शिवरात्रि की तैयारी को लेकर शनिवार को परमट स्थित आनंदेश्वर मंदिर का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अंदर से लेकर बाहर तक सुरक्षा के इंतजामों को देखा। पुलिस कमिश्नर ने कहा कि सुरक्षा के साथ पब्लिक की सहूलियत का भी खास ख्याल रखना चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने सीसीटीवी से निगरानी और पब्लिक एड्रेस सिस्टम से भीड़ को नियंत्रित करने की बात कही। पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार शनिवार को आनंदेश्वर मंदिर परमट शिवरात्रि पर सुरक्षा व्यवस्था की तैयारियों को देखने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने मंदिर के चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा व्यवस्था का प्रबंध करने का आदेश दिया। सीसीटीवी, कंट्रोलरूम, मेटल डिटेक्टर समेत अन्य सुरक्षा व्यवस्थाओं को देखा। उन्होंने कहा कि पार्किंग का इंतजाम बेहतर होना चाहिए। इलाके में रहने वाले लोगों को आने-जाने में भी कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए। किसी भी भक्त को कोई शॉर्टकट या अन्य रास्ते से प्रवेश नहीं मिलना चाहिए। इसके साथ ही सुरक्षा के अन्य बिंदुओं पर चर्चा की। इस दौरान पुलिस कमिश्नर के साथ एसीपी कर्नलगंज महेश कुमार, ग्वालटोली थाना प्रभारी समेत सर्किल फोर्स मौजद रहा।