संवाददाता।
कानपुर। नगर में खेल निदेशालय, लखनऊ के निर्देश पर उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस 2024 के उपलक्ष्य में 25 जनवरी को ग्रीनपार्क स्टेडियम कानपुर में जिला स्तरीय बालक वर्ग में 100 मी./ 200 मी./ 400मी. दौड़ की एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। वहीं, 26 जनवरी को विकसित भारत संकल्प यात्रा के उपलक्ष्य में जिला स्तरीय जूनियर बालक हॉकी, बैडमिन्टन, टेबल टेनिस, वालीबाल प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ था। इसका पुरस्कार वितरण समारोह शनिवार को ग्रीनपार्क में संपन्न हुआ। इसमें विजेताओं को पुरस्कृत कर उनका उत्साह वर्धन किया गया। मुख्य अतिथि जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह के द्वारा ग्रीनपार्क स्टेडियम में होनहार खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया गया। उपनिदेशक खेल आरएन सिंह तथा पूर्व टीटी खिलाड़ी संजीव कुमार पाठक ने भी खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन किया। कार्यक्रम से पूर्व अन्तर्राष्ट्रीय टीटी खिलाड़ी ने मुख्य अतिथि राकेश कुमार सिंह को सम्मानित किया। जिलाधिकारी ने खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन करते हुए कहा कि खेल से ही खिलाड़ियों का विकास संभव है। इस लिए खिलाड़ियों को अपने खेल में मेहनत और लगन के साथ काम करना चाहिए। आज के समय में पढ़ाई के साथ-साथ खेल भी बहुत जरूरी है। खिलाड़ियों के लिए तमाम नौकरी के रास्ते आसान हो जाते है। सरकार भी खिलाड़ियों के लिए तमाम तरह की सुविधाएं दे रही है। कार्यक्रम में खेलों इंडिया टीटी प्रशिक्षिका अभिसारिका यादव ने जिलाधिकारी राकेश सिंह, पूर्व टीटी खिलाड़ी संजीव पाठक व उप निदेशक खेल आरएन सिंह का बैच लगाकर अभिवादन किया। इस मौके पर खिलाड़ियों ने भी मुख्य अतिथि का स्वागत कर उनसे अशीर्वाद प्राप्त किया। कार्यक्रम में हॉकी प्रशिक्षक शाहिद खां, राघवेन्द्र सिंह, सुरभित सिंह सेंगर, रमेश कुमार यादव, रटेनली ब्राउन, आदि उपस्थित रहे।