संवाददाता।
कानपुर। नगर के श्याम नगर बाईपास पर एक कार में अचानक आग लग गई। कार में सवार परिवार ने किसी तरह खुदकर खुद को सुरक्षित किया। देखते ही देखते आग ने पूरी कार को अपनी चपेट में ले लिया। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने करीब 20 मिनट की मशक्कत से आग पर काबू पाया। इसके बाद नौबस्ता पुलिस ने क्रेन की मदद से कार को सड़क से किनारे कराया। नौबस्ता थाना क्षेत्र के श्याम नगर बाईपास पर बुधवार रात को अचानक से एक हांडा सिटी कार में आग लग गई। कार में मौजूद लोगों ने खुदकर जान बचाई और मौके से भाग निकले। सूचना पर मीरपुर कैंट से एक फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची और बीस मिनट में ही आग पर काबू पाया। काफी जांच-पड़ताल के बाद भी कार मालिक सामने नहीं आया। जांच के दौरान पाया गया कि कार में सीएनजी किट लगी हुई थी। सूचना पर पहुंची नौबस्ता पुलिस ने कार को सड़क से किनारे कराया तब जाकर जाम खुल सका। आग लगने के बाद सड़क पर भीषण जाम लग गया था।