November 22, 2024

संवाददाता।
कानपुर। नगर के रामसहाय इंटर कालेज, बैरी शिवराजपुर में रोजगार मेले का आयोजन किया गया। इसमें मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख शुभम बाजपाई ने सभी प्रतिभागियों का उत्साह वर्धन किया। उन्होंने कहा कि इस रोजगार मेले में कुछ लोगों को रोजगार मिलेगा तो कुछ लोग यहां से बहुत कुछ सीख कर जाएंगे।मेले में 957 प्रतिभागियों ने अपना पंजीकरण कराया। इसमें से 304 प्रतिभागियों का चयन विभिन्न 18 कंपनियों द्वारा किया गया। चयनित प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि द्वारा नियुक्ति पत्र देकर उन्हें सम्मानित किया गया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की गयी। रोजगार मेले में हरियाणा की आशा इंडिया ग्लास लिमिटेड, भिवंडी की आशीर्वाद पाइप कंपनी, मध्य प्रदेश की आयशर ट्रैक्टर, कानपुर की सिग्न सर्विस ग्रुप, कानपुर की बसंल स्टील, उत्तराखंड की पॉलिपैक्स कॉरपोरेशन लिमिटेड, कानपुर की श्री हंस एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड, गुजरात की टाटा मोटर्स, नोएडा की न्यू हॉलैंड प्राइवेट लिमिटेड, अहमदाबाद की यजाकी इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, बेंगलुरु की वेस्टर्न इंडियन प्राइवेट लिमिटेड, कानपुर की द गोल प्राइवेट लिमिटेड, कानपुर की ब्राइट फ्यूचर आर्गेनिक हर्बल एंड आयुर्वैदिक कंपनी, शिवाकांत बायोटेक्नोलॉजी लिमिटेड कानपुर, समेत करीब 18 कंपनियों ने प्रतिभागियों का साक्षात्कार लिया। कंपनियों ने 8500 से लेकर 36000 रुपए तक का पैकेज दिया। मेले के प्रभारी श्रवण कुमार शुक्ला ने बताया कि इस मेले में 130 प्रतिभागी ऐसे हैं, जिनको अपने शहर में ही नौकरी मिली है। अन्य को अलग-अलग जगह पर नौकरी दी गई है। अगले मेले का आयोजन 29 जनवरी को विकासखंड भीतरगांव के बेनी प्रसाद सिंह इंटर कॉलेज में किया जाएगा। इसके बाद 31 जनवरी को डीपीएसएन इंटर कॉलेज ककवन में मेले का आयोजन होगा। अभी तक आठ विकास खंडों में रोजगार मेले का आयोजन किया जा चुका है, जिसमें 2149 लोगों को रोजगार मिल चुका है। इस मौके पर विशिष्ट अतिथि अनुराग शुक्ला, मनोज कुमार पटेल, मयंक मिश्रा, श्रवण शुक्ला, मंजू सिंह उपस्थित रहीं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *