संवाददाता।
कानपुर। नगर के घाटमपुर में चौकी इंचार्ज की कार में बैठे टोपी(पी कैप) लगाए युवक की फोटो सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर तेजी से वायरल हो रही है। विश्ववार्ता वायरल फोटो की पुष्टि नहीं करता है। फोटो वायरल होने के बाद से क्षेत्र में बीते दिनो हुई चोरी की घटनाओं में अपराधियों संग पुलिस के शामिल होने की चर्चाएं तेज हो गई है। चौकी इंचार्ज निशांत कुमार राना का कहना है, कि फोटो में दिखने वाली उनकी गाड़ी नही है। उन्होंने बैट्री डलवाने के किए दुकान में गाड़ी भेजी थी। हो सकता है, वहां की फोटो हो वही एसीपी ने जांच करवाकर कार्रवाई करने की बात कही है। घाटमपुर में बुधवार को सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर एक युवक की चौकी इंचार्ज की कार समेत टोपी लगाए फोटो तेजी से वायरल हो रही है। विश्ववार्ता वायरल फोटो की पुष्टि नही करता है। वायरल फोटो पतारा कस्बे की बताई जा रही है। जिसमें युवक चौकी इंचार्ज की कार में बैठकर सिर में टोपी पहने दिखाई दे रहा है। कार में साथ में पतारा क्षेत्र का रहने वाला एक युवक और बैठा हुआ दिखाई दे रहा है। सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर फोटो वायरल होने के बाद क्षेत्र में लोग तरह तरह की चर्चाएं कर रहे है। लोगों में वायरल फोटो चर्चा का विषय बनी हुई है। वही जब हमने पतारा चौकी इंचार्ज निशांत कुमार राना से बात की तो उनका कहना है, कि कार उनकी नही है। कार वह स्वयं चलाते है। एक दिन गाड़ी की बैट्री गड़बड़ कर रही थी। जिसके चलते उन्होंने गाड़ी को बैट्री बदलने और सर्विसिंग के लिए गाड़ी दूसरे को देकर दुकान पर भेजा था। वायरल फोटो की उन्हे जानकारी नहीं है। घाटमपुर क्षेत्र में अधिकतर कारो में चौकी इंचार्ज की (पी कैप) टोपी रखी हुई दिखाई देती है। लोग पुलिस से बचने के लिए टोपी को स्टेरिंग के आगे रखकर चलते है। साथ ही क्षेत्र में ग्रामीणों पर खुद को पुलिस में होने का रौब झाड़ते हैं। क्षेत्र में चौकी इंचार्ज की कैप रखकर टहल रही कारो पर पुलिस कोई ध्यान नहीं देती। जिससे क्षेत्र में पुलिस की किरकिरी बनी हुई है। घाटमपुर एसीपी रंजीत कुमार ने बताया वायरल फोटो की जांच करवाकर कार्रवाई की जाएगी। अगर कार पतारा चौकी इंचार्ज की है, तो चौकी इंचार्ज के लापरवाही की भी जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।