संवाददाता।
कानपुर। कर्नल सीके नायडू ट्राफी में यूपीसीए ने पुडुचेरी को एक पारी और 19 रनों से पराजित करने में सफलता प्राप्त की है। सीधी जीत के लिए यूपीसीए की अण्डर-23 क्रिकेट टीम को 6 अंक मिले है इस जीत में प्रदेश के उदीयमान क्रिकेटरों ने अपने कैरियर का श्रेष्ठ प्रदर्शन किया है। बीसीसीआई की ओर से आयोजित की जा रही अंडर-23कर्नल सीके नायडू ट्रॉफी के अंतर्गत लखनऊ के सेठ आनंदराम जयपुरिया मैदान में खेले गए मैच में प्रदेश की टीम ने खेल के हर पहलू में पुडुचेरी की टीम को पीेछे ही रखा। ट्राफी के लीग मुकाबले में उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन की U-23 की टीम ने पुडुचेरी की टीम को एक पारी एवं 19 रन से हराया। टॉस जीतकर उत्तर प्रदेश की टीम ने पहले गेंदबाज़ी चुनी, पहले बल्लेबाज़ी करते हुए पुडुचेरी की टीम ने 230 रन बनाये, उत्तर प्रदेश की ओर से विक्रांत चौधरी ने 5 विकेट तथा ऋतुराज शर्मा ने 2 विकेट लिए, जिसके जवाब में उत्तर प्रदेश की टीम पहली पारी में 357 रन बनाए जिसमें उसकी पारी के केवल 7 विकेट ही गिर पाए थे। यूपीसीए की टीम ने पुडुचेरी पर 127 रनो की बढ़त हासिल की थी। उत्तर प्रदेश की ओर से सिद्धार्थ यादव ने नाबाद 100 तथा स्वस्तिक ने 98 रनो की पारी खेली। दूसरी पारी में बल्लेबाज़ी करते हुए पुडुचेरी की टीम ने महज़ 108 रन बनाये तथा उत्तर प्रदेश ने यह मैच एक पारी से जीतने में सफलता प्राप्त की। यूपीसीए के मीडिया मैनेजर मोहम्मद फहीम ने बताया कि उत्तर प्रदेश का अगला मैच बड़ौदा के खिलाफ 28 जनवरी से खेला जाना है। इस जीत के साथ ही टीम के खिलाडियों में अपनी विरोधी टीम से जीत की भूख बढ गयी है और समस्त सपोर्टिंग स्टाफ अगली जीत के लिए आश्वस्त है।