November 22, 2024

संवाददाता।
कानपुर। नगर के मूलगंज थाना क्षेत्र में स्थित मुख्य बाज़ार मेस्टन रोड के 3 मंजिला बिल्डिंग में आग लग गई। आग लगने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। आग लगने के चलते परिवार के लोग अंदर फंसे थे। क्षेत्रीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। तत्काल दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची। आग बुझाने का कार्य शुरू कर दिया गया है।शाम को बिल्डिंग के ऊपरी हिस्से में अचानक आग लग गई। आग इस कदर फैली कि चंद मिनटों में पूरी बिल्डिंग को अपनी चपेट में ले लिया। आग के चलते बिल्डिंग में लगे विज्ञापन बोर्ड भी जल उठे और आकर जमीन पर गिरे। इससे आग फैलने का खतरा और बढ़ गया। ऊपरी हिस्से की पूरी मंजिल जलकर खाक हो गई है। साकेत नगर निवासी कारोबारी हरीश अरोड़ा की मेस्टन रोड पर इंद्रा गांधी की मूर्ति के बगल में टोपी बाजार जाने वाले रास्ते में चार मंजिल एचएमएस के नाम से स्पोर्ट्स कांप्लेक्स है। रोज की तरह सोमवार शाम दुकान खुली थी और कर्मचारी अपना-अपना काम कर रहे थे। शाम करीब 5.20 मिनट पर टोपी बाजार के व्यापारी श्री राम आयोजन को लेकर कांप्लेक्स के बाहर पहुंचे और आतिशबाजी करने लगे। इस दौरान व्यापारियों ने शॉट (पटाखा) लगा दिया। जो करीब 5.37 बजे तक रुक-रुक कर जला। इस दौरान चौथी मंजिल से लपटें उठीं तो कांप्लेक्स के सामने रहने वाले लोगों ने घटना की जानकारी वहां मौजूद लोगों को दी। वह लोग जब तक कुछ समझ पाते कि आग की लपटें तेजी से उठने लगीं। इस दौरान कांप्लेक्स के फाउंडेशन में आग लगने से वह गल-गलकर गिरने लगे। कर्मचारियों में अफरातफरी मच गई। सभी दुकान छोड़ जान बचाकर भागने लगे। जब तक लोग कुछ समझ पाते उससे पहले ही आग ने दुकान के ऊपरी मंजिल में रखे ज्वलनशील पदार्थ से बने सामान में आग लग गई। आग की सूचना पर सीएफओ दीपक शर्मा मौके पर पहुंचे। फजलगंज, अनवरगंज समेत आस पास के फायर स्टेशन से आठ दमकल की गाडियों ने मौके पर पहुंची और रेस्क्यू शुरू किया। बिल्डिंग के ऊपरी हिस्से में फंसे लोगों को बाहर निकाला गया। शाम साढ़े सात बजे आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *