October 18, 2024

संवाददाता।
कानपुर। नगर में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। घाटमपुर में मां कूष्मांडा देवी मंदिर में दीपदान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यहां पर सूरज ढलते ही एक साथ हजारों की संख्या में दीप प्रज्जवलित हुए। मंदिर परिसर दीपों की रोशनी से जगमगा उठा। नगर के अलावा दूर-दराज के गांवों से आए भक्तों ने मां कूष्मांडा के दर्शन किए। दीप दान देखने के लिए भारी संख्या में भक्त पहुंचे। सुरक्षा को लेकर मंदिर में पुलिस बल तैनात रहा। घाटमपुर अपना दल(एस) की विधायक सरोज कुरील अपने पति सत्यप्रकाश कुरील के साथ देर शाम मां कूष्मांडा देवी मंदिर पहुंची। उन्होंने यहां परिसर में स्थित श्री राम मंदिर की आरती उतारने के साथ ही दीप प्रज्वलित करके दीप दान कार्यक्रम का आयोजन किया । सोमवार की शाम जहां एक ओर जहां सूरज ढल रहा था। वहीं दूसरी ओर मंदिर परिसर में भक्त दीप जला रहे थे। देखते ही देखते एक साथ रोशन हुए 51 हजार दीपों की झिलमिल रोशनी से पूरा मंदिर परिसर जगमग हो उठा। मंदिर परिसर में स्थित तालाब, परिक्रमा मार्ग, यज्ञशाला और मुख्यद्वार पर की गई बिजली की झालरों की विशेष सजावट यहां पर आए हुए भक्तों के मन को मोहती रही। यहां पर लाखों झालरों से मंदिर परिसर की सजावट की गई। घाटमपुर नगरपालिका अधिकारी डा महेन्द्र कुमार ने बताया की श्री राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के तहत मां कूष्मांडा देवी मंदिर परिसर में दीप दान कार्यक्रम का आयोजन किया गया । घाटमपुर एसीपी रंजीत कुमार ने बताया की मंदिर परिसर में दीप दान कार्यक्रम के मद्देनजर पुलिस बल तैनात किया गया । वही श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को ध्यान में रहते हुए पुलिस टीम गांवों में गश्त करती रही ।घाटमपुर नगर में कानपुर सागर हाइवे पर स्थित ओवरब्रिज में दोनों ओर नगर पालिका के द्वारा लाइट के खंभों में तिरंगा रंग कि झालर लगाई । जिससे ओवरब्रिज तिरंगा लाइट से जगमगा उठा। घाटमपुर नगर स्थित मां कूष्मांडा देवी मंदिर परिसर में दीप दान कार्यक्रम होने के बाद यहां पर आतिशबाजी का आयोजन किया गया। यहां पर लगभग दो घंटे तक आकाश रंग बिरंगा दिखाई देता रहा। दो घंटे तक आतिशबाजी की गूंज सुनाई देती रही। आतिशबाजी देखने लोगों की भीड़ जुटी रही। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *