संवाददाता।
कानपुर। नगर के अनवरगंज थाना क्षेत्र की एक महिला ने ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-उल मुस्लिमीन के पूर्व पार्षद के बेटे पर शारीरिक एवं मानसिक शोषण करने का आरोप लगाया है। पीड़िता का आरोप था कि वह निकाह का झांसा देकर शारीरिक शोषण कर रहा था। थाने में महिला की सुनवाई न होने पर गुरुवार को महिला ने पुलिस कमिश्नर से मिलकर न्याय की गुहार लगाई है। महिला का आरोप है कि अब आरोपी ने निकाह करने से इंकार कर दिया है। इसके शिकायत लेकर जब अनवरगंज थाने गए तो पुलिस ने कार्रवाई करने की वजह आरोपी को बता दिया की मैं उसकी शिकायत लेकर थाने आई हूं। इस पर आरोपी ने धमकी देते हुए कहा कि यदि पुलिस में कोई कार्रवाही की तो बेटे को अगवा कर लेंगे। महिला ने बताया कि जब थाने स्तर पर पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की तो गुरुवार को पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार से न्याय की गुहार लगाई है। पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार ने बताया कि महिला ने तहरीर दी है। इसकी जांच करा कर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। महिला ने बताया कि वह पूर्व पार्षद के बेटे के साथ 2016 रिलेशनशिप में हैं। तब से अभी तक वह लगातार शारीरिक एवं मानसिक शोषण कर रहा हैं और निकाह की भी बात कही थी, लेकिन अब वे निकाह करने से मनाकर रहा है। इसके संबंध में 2 जनवरी को थाना अनवरगंज में शिकायत करी थी लेकिन अभी तक कोई भी कार्रवाही नहीं हुई। पीड़ित महिला ने बताया कि आरोपी ने कहा था कि बड़ी बहन के निकाह के तुरंत बाद वह मुझसे निकाह कर लेगा, लेकिन उसने निकाह नहीं किया और अब लगातार शारीरिक शोषण कर रहा है। अब निकाह करने की बात कहने पर धमकी देता है। पीड़िता ने बताया कि पूर्व पार्षद के बेटे ने मुझसे डेढ़ लाख रुपये भी लिए है, जिसका वो कोई भी हिसाब नहीं दे रहा है। मेरी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से अपील की है वह मुझ इस मामले में न्याय दिलाए।