संवाददाता।
कानपुर। नगर में इन दिनों सर्दी का आलम बहुत ही विकट है। कड़कड़ाती ठंड में इंसान के साथ-साथ जानवर भी परेशान दिख रहे हैं। कानपुर की पुलिस लाइन का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक बंदर रूम हीटर जलता देख ऑफिस के अंदर पहुंच जाता है और हीटर के सामने पहुंचते ही वह बड़ी राहत की सांस लेता है। जानवर को इस हालत में देख पुलिस वालों का भी दिल पसीज जाता है। इसके बाद पुलिस वाले बंदर की ही सेवा में लग जाते हैं। सर्दी का यह आलम है कि न्यूनतम तापमान 3 डिग्री से 6 डिग्री तक पहुंच रहा है। ऐसे में इंसान क्या जानवर भी ठिठुर रहा है। कड़कड़ाती ठंड से लोग परेशान है। गुरुवार को पुलिस कमिश्नर कैंप कार्यालय में लगे एक हीटर के पास जाकर बंदर बैठा तो पहले तो लोग डरे लेकिन फिर बंदर की प्रतिक्रिया देखने के बाद पुलिस वाले फिर उसके पास जाने की हिम्मत जुटा सके। बंदर को इतनी ठंड लग रही थी कि उसे भी लगा कि आज रूम हीटर उसे ठंड से राहत देगा। जब बंदर हीटर के पास चुपचाप बैठ गया तो यह देख ड्यूटी पर तैनात दरोगा अशोक कुमार ने पहले तो उसे थोड़ी देर तक वहां पर बैठने दिया। इसके बाद बिस्कुट लेकर उसके पास पहुंचे और उसे खिलाया। फिर जब बंदर उनसे घुल मिल गया तो उन्होंने उसको सहलाया और पुचकारा तो थोड़ी देर बाद बंदर भी उनके साथ खेलने लगा। करीब आधे घंटे तक बंदर वहां पर बैठा रहा।