संवाददाता।
कानपुर। आईआईटी कानपुर के सिविल इंजीनियरिंग विभाग और द सोसाइटी ऑफ सिविल इंजीनियर्स की ओर से इस वर्ष संकलन-24 की मेजबानी की जा रही है। इसमें देशभर के इंजीनियर प्रतिभाग करने के लिए कानपुर आएंगे। इस कार्यक्रम में स्पाजेट्टी ब्रिज और रिमोट सेटेलाइट की बेहतर डिजाइन बनाने वाले युवा सिविल इंजीनियर को सम्मानित किए जाने का फैसला लिया गया। आईआईटी कानपुर के सिविल इंजीनियरिंग विभाग और द सोसाइटी ऑफ सिविल इंजीनियर्स की ओर से किए जा रहे इस कार्यक्रम का आयोजन 27 व 28 जनवरी को होगा। इसमें अधिकतर युवा इंजीनियर्स प्रतिभाग करेंगे। यह इंजीनियर विभिन्न चुनौतियों का समाधान कर अपने प्रोजेक्ट के माध्यम से एक लाख रुपए तक का पुरस्कार जीतने का मौका उनके सामने होगा। इस कार्यक्रम में वह बताएंगे कि आगे आने वाली वैश्विक समस्याों से हम कैसे निपट सकते है। इसके लिए अभी तक उन्होंने अपने संस्थान के साथ जुड़कर क्या-क्या काम किए है। इसके बारे में विस्तार से चर्चा करेंगे। सभी इंजीनियर को प्रोजेक्ट के माध्यम से अपने काम को दिखाना होगा। इसमें कई वरिष्ठ वैज्ञानिक भी शामिल होंगे। हालांकि आईआईटी कानपुर ने अभी उनके नामों की घोषणा नहीं की है। संकलन-24 में सिविल इंजीनियरिंग क्षेत्र से जुड़ी विभिन्न चुनौतियां युवाओं के सामने रखी जाएंगी। इन चुनौतियों को युवा इंजीनियर्स को अपनी तकनीक का प्रयोग कर समाधान करना होगा। इसमें मुख्य रूप से स्पाजेट्टी ब्रिज डिजाइन चैलेंज, वाटर रिसोर्सेस फॉर सस्टेनेबल एग्रीकल्चर, रिमोट सेटेलाइट डिजाइन चैलेंज, क्रैक डिटेक्शन-इमेज क्लासीफिकेशन चैलेंज आदि प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम में देशभर से आने वाले प्रसिद्ध सिविल इंजीनियर्स एक कार्यशाला भी करेंगे। इसमें युवाओं को सीखने व चैलेंजों का समाधान करने का आइडिया दिया जाएगा। बताया जाएगा कि आने वाले समय में इंजीनियरों के सामने किस तरह की दिक्कत आने वाली है। यह कार्यक्रम युवा सिविल इंजीनियर के लिए ऐसा प्लेटफॉर्म है, जहां उन्हें वरिष्ठ वैज्ञानिकों से अनुभव व बेहतर तकनीक सीखने का मौका मिलेगा। इस कार्यक्रम में शोधार्थी अपनी रिसर्च का पेपर प्रेजेंटेशन भी करेंगे।