संवाददाता।
कानपुर। नगर में मेरठ से प्रयागराज जा रही संगम एक्सप्रेस (14164) बुधवार को धुआं उठने से हड़कंप मच गया। यात्रियों ने घटना की जानकारी कंट्रोल रूमे में दी। सूचना मिलते ही रेलवे के अधिकारी, जीआरपी व आरपीएफ ने झींझक स्टेशन में ट्रेन के रुकते ही छानबीन शुरू की तो पता चला कि एसी एम-3 कोच में ठंड से बचने के लिए किसान यूनियन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कुशल पाल आर्या अपने लोगों के साथ बैठकर अंगीठी में हाथ सेक रहे थे। झींझक स्टेशन में ट्रेन के पहुंचते ही अधिकारियों ने एक नेता को नीचे उतारा लिया। इसके बाद ट्रेन आगे स्टेशन के लिए रवाना हो गई। इसके बाद झींझक के अधिकारियों ने कानपुर स्टेशन में इसकी जानकारी दी। इस पर कानपुर स्टेशन पर स्टेशन डायरेक्टर आशुतोष सिंह, जीआरपी सीओ संजीव कुमार मौके पर पहुंचे और कोच में जाकर नेताओं से बात की। पहले तो नेताओं ने अंगीठी जलाने की बात से ही इंकार कर दिया। इसके बाद पुलिस ने बताया कि आप लोगों के खिलाफ शिकायत आई है। ट्रेन अपने तय समय से प्रयागराज के लिए रवाना हो गई। इसके कानपुर जीआरपी व रेलवे के अधिकारियों ने प्रयागराज को इसकी सूचना दे दी। जीआरपी इंस्पेक्टर बीपी सिंह ने बताया कि यह से ट्रेन अपने तय समय से ही आगे के लिए रवाना हुई है। यहां पर 5 मिनट का स्टॉपेज था। इस दौरान उन्हें हिदायत दी गई की। कोच के अंदर किसी भी तरह की आग जलाने की व्यवस्था नहीं करेंगे। इसके बाद प्रयागराज के अधिकारियों को भी इसकी सूचना दे दी गई है। वह लोग वहां पर इन नेताओं से पूछताछ करेंगे। बताया जा रहा कि किसान यूनियन के नेताओं का कोई कार्यक्रम 18 जनवरी को प्रयागराज में है। इसमें शामिल होने के लिए यह नेता वहां जा रहे थे। उस ट्रेन में 100 से अधिक नेता सवार थे। बताया यह भी जा रहा है कि किसान यूनियन के युवा बिग्रेड के अध्यक्ष गौरव टिकैट भी मौजूद थे। जैसे ही झींझक स्टेशन से कोच में अंगीठी जलाने की सूचना मिली तो कानपुर सेंट्रल स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 5 पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया। यह नजारा देख वहां मौजूद यात्रियों में हड़कंप मच गया।