संवाददाता।
कानपुर। नगर के महाराजपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत औद्योगिक क्षेत्र परिसर से पुलिस ने रविवार सुबह संदिग्ध परिस्थितियों में एक मजदूर का शव बरामद किया। घटना को लेकर पूरे औद्योगिक क्षेत्र और आसपास के इलाके में सनसनी फैल गई। फैक्ट्री मालिक की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव बरामद कर मामले की जांच पड़ताल में जुट गई। महाराजपुर क्षेत्र के औद्योगिक क्षेत्र यूपीएसआईडीसी स्थित लक्ष्मी इंटर प्राइजेज कुलगांव से पुलिस ने शनिवार की सुबह संदिग्ध स्थिति में एक मजदूर का शव बरामद किया। घटना को लेकर पूरे औद्योगिक क्षेत्र और आसपास के इलाके में सनसनी फैल गई। मृतक मजदूर की शिनाख्त मुकेश पुत्र अनिल कुमार रजक (40) निवासी बिरजपुर थाना टाटिया बंबर जिला मुंगेर बिहार के रूप में की गई। बताया गया कि वह फैक्ट्री में कपड़ा सिलाई का काम करता था। शनिवार की शाम वह अपने कमरे में चला गया था। सुबह जब वह काम करने नहीं गया तो अन्य साथी उसके कमरे पहुंचे तो देखा कि मुकेश का शव संदिग्ध परिस्थितियों में पाया गया। फैक्ट्री मालिक की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने फोरेंसिक टीम को जानकारी दी। सूचना पर पहुंची फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए है। पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लेकर घटना की जानकारी परिजनों को दी। पुलिस ने युवक के शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं, इस मामले में एसीपी चकेरी दिलीप सिंह ने बताया कि इस मामले में मौत का कारण अभी स्पष्ठ नहीं हो पाया है। घटनास्थल पर मिले साक्ष्य व पोस्टमार्टम रिपोर्ट और परिजनों की तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।