संवाददाता।
कानपुर। नगर में मण्डलायुक्त अमित गुप्ता व पुलिस आयुक्त अखिल कुमार की संयुक्त अध्यक्षता में शहर में सुगम और सुचारू यातायात प्रबंधन के लिए मण्डलायुक्त सभागार में उच्च स्तरीय संचालन समिति की बैठक सम्पन्न हुई। सबसे पहले पुलिस विभाग द्वारा शहर के सुगम यातायात के लिए प्रमुख चिन्हित किए गए चौराहों में किए जाने वाले सुधारात्मक कार्यों के सम्बन्ध में प्रेजेंटेशन किया गया। इसके सम्बन्ध में विचार-विमर्श कर निर्देश दिए गए। आटो व ई-रिक्शा के लिए अध्ययन कर एक पालिसी बनाई जाए, रूट का चिन्हाकन कर उसको कैसे क्रियान्वयन कराया जाए। इसका अध्ययन किया जाए। : चिन्हित चौराहों व प्वाइन्टो में सुधारात्मक कार्यवाही कराए जाने के लिए समितियों का गठन किया जाए, जिसमें सम्बन्धित विभाग के लोकल स्तरीय अधिकारी को सम्मिलित किया जाए। : लोकल गठित कमेटी द्वारा वहां पर क्या सुधार के लिए कार्यवाही करने की आवश्यकता है, उसका अध्ययन किया जाए तथा उस पर अपने विभाग से सम्बन्धित कार्यवाही सुनिश्चित कराई जाए। : बसों की पार्किंग के लिए नगर निगम द्वारा स्थान चिन्हित कर पार्किंग विकसित की जाए तथा पार्किंग करने वालों से निर्धारित किराया वसूल किया जाए। : शहर में बनाई गयी पार्किंग का शतप्रतिशत उपयोग सुनिश्चित कराया जाए। पार्किंग के आस-पास अभियान चलाकर अवैध पार्किंग करने वालों के विरूद्व कार्यवाही सुनिश्चित कराई जाये। : आटो/ई-रिक्शा के लिए पिक एण्ड ड्राप प्वाइन्ट चौराहों से 100 मी0 दूर चिन्हित किए जाए और इसका कडाई से अनुपालन सुनिश्चित कराया जाए कि वो निर्धारित प्वाइन्ट से ही सवारी पिक एण्ड ड्राप करें। : जिस प्वाइन्ट पर अतिक्रमण हटाया जाए वहां पर स्थाई व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाए, जिससे दोबारा वहां पर अतिक्रमण न हो। चौराहों पर स्थान बनाकर स्लिप रोड विकसित कर फ्री लेफ्ट टर्न बनाया जाए। बैठक में संयुक्त पुलिस आयुक्त आनन्द प्रकाश तिवारी, जिलाधिकारी विशाख जी, एमडी केस्को सैमुअल पॉल, नगर आयुक्त शिवशरणप्पा जीएन, पुलिस उपायुक्त यातायात आरती सिंह, पुलिस उपायुक्त सेन्ट्रल प्रमोद कुमार, पुलिस उपायुक्त पश्चिम विजय ढुल, पुलिस उपायुक्त पूर्वी तेज स्वरूप, अपर जिलाधिकारी (नगर) डॉ. राजेश कुमार सहित सम्बन्धित विभागों के अधिकारी व विभिन्न परिवहन एशोसिएशन के पदाधिकारी उपस्थित रहे।