November 22, 2024

संवाददाता।
कानपुर। आईआईटी कानपुर में बुधवार रात एक छात्र ने फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया। छात्र विकास मीना एयरोस्पेस से एमटेक कर रहा था। उसका सेकेंड ईयर था। बुधवार रात हॉस्टल के कमरे से वह काफी देर तक बाहर नहीं आया तो आसपास के छात्रों  ने दरवाजा नॉक किया, लेकिन कोई रिस्पांस नहीं मिला। इसके बाद छात्रों ने आईआईटी प्रबंधन को इसकी सूचना दी। अधिकारी मौके पर पहुंचे और पुलिस को बुलाया । दरवाजा खुलवाया तो अंदर छात्र का शव फंदे से लटका हुआ था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। छात्र मेरठ का रहने वाला था। साथी छात्रों ने बताया कि इस साल विकास का एमटेक सेकेंड ईयर था। लेकिन लगातार 3 बार बैक आ गई थी। 3 बैक  के चलते आईआईटी ने छात्र को टर्मिनेट कर दिया था। इसके चलते छात्र तनाव में था। आशंका है कि इसी वजह से छात्र ने सुसाइड किया। कल्याणपुर थाना प्रभारी धनंजय पांडेय ने बताया कि शुरुआती जांच में छात्र के तनाव में आने की बात पता चली है। उसे संस्थान से टर्मिनेट किया गया था। पूछताछ में छात्र के मानसिक तनाव के चलते सुसाइड की बात कह रहे हैं। कल्याणपुर थाना प्रभारी धनंजय पांडेय ने बताया कि फॉरेंसिक टीम से जांच कराई गई है। फिलहाल, किसी तरह के सुसाइड नोट की जानकारी नहीं मिली है। जांच के बाद शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया। परिवार के लोगों के गुरुवार को आने के बाद पोस्टमॉर्टम कराया जाएगा। अभी तक किसी ने कोई आरोप नहीं लगाया है। फोरेंसिक जांच में भी कुछ संदिग्ध नहीं मिला है। धनंजय पांडेय ने यह भी बताया कि आईआईटी प्रशासन ने स्टूडेंट्स पर शिकंसा कसा हुआ है। ऐसे में सुसाइड को लेकर कोई भी छात्र खुलकर बोलने को तैयार नहीं है। क्योंकि, अगर किसी ने कुछ बोला तो उसके खिलाफ आईआईटी प्रशासन कार्रवाई कर देगा। पूछताछ में छात्रों के सहयोग नहीं करने के चलते अंदर की बात सामने नहीं आ पा रही है। फिर भी पुलिस मामले में छानबीन कर रही है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *