संवाददाता।
कानपुर। नगर में ईवीएम की विश्वसनीयता पर लगातार उठते सवालों के बीच लोकसभा चुनाव से पूर्व चुनाव आयोग ने जागरूकता की शुरुआत की है। निर्वाचन कार्यालय में बनाए गए मॉडल निर्वाचन केंद्र पर लोगों से मतदान कराकर ईवीएम और वीवीपैट की विस्तृत जानकारी दी गई। आगामी लोकसभा चुनाव के पूर्व आम मतदाताओं को ईवीएम और वीवीपैट की जानकारी और उसका प्रदर्शन दर्शाने तथा लगातार उठ रहे सवालों के बीच उनका विश्वास जीतने के लिए तहसील परिसर में स्थित निर्वाचन कार्यालय में बुधवार को मॉडल निर्वाचन केंद्र खोला गया। यह मॉडल मतदान केंद्र कार्यालय अवधि में प्रतिदिन सुबह 10 बजे से शाम 5 तक चालू रहेगा। यहां कोई भी आम मतदाता आकर न केवल ईवीएम व वीवीपैट के माध्यम से मतदान कर वोटिंग प्रक्रिया को प्रत्यक्ष रूप से समझ सकता है। बल्कि इसके तकनीकी पहलुओं से भी अवगत हो सकता है। मॉडल मतदान केंद्र का उद्घाटन एसडीएम रश्मि लांबा के द्वारा किया गया। उनके अनुसार वीवीपैट का पूरा नाम वोटर वेरीफिएबल पेपर ऑडिट ट्रायल मशीन है। यह एक प्रिंटर मशीन है जिसे ईवीएम के साथ जोड़ा गया है। इसके माध्यम से मतदाता यह सुनिश्चित कर सकते हैं कि उनके द्वारा दिया गया मत उसी उम्मीदवार के पक्ष में गया है। जिसके पक्ष में उन्होंने मतदान किया है। मतदान करने के बाद मतदाता को वीवीपैट में 7 सेकंड के लिए एक पर्ची दिखाई देगी। जिसमें मत प्राप्त करने वाले उम्मीदवार का नाम एवं चुनाव चिन्ह भी उल्लिखित होगा। मॉडल मतदान केंद्र राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों,युवा व महिला मतदाताओं को विशेष तौर से ईवीएम और वीवीपैट की जानकारी दी जाएगी। बुधवार को दर्जनों मतदाताओं से माॅक मतदान कराकर जानकारी देते हुए लोगों को इसकी विश्वसनीयता के प्रति आश्वस्त किया गया। इस दौरान मौके पर मौजूद रहे नायब तहसीलदार सीपी राजपूत ने कहा ईवीएम एवं वीवीपैट के प्रति आम लोगों में जागरूकता और सक्रिय सहभागिता बहुत आवश्यक है। यह निर्वाचन की घोषणा तिथि तक कार्यरत रहेगा। कोई भी मतदाता कार्यालय अवधि में केंद्र पर आकर ईवीएम और वीवीपैट की जानकारी प्राप्त कर सकता है। अधिक से अधिक मतदाता इस सुविधा का लाभ ले सकते हैं। इसकी जानकारी जुटाने के साथ-साथ अपनी गलतफहमी को दूर कर सकते हैं।