संवाददाता।
कानपुर। नगर के गुमटी क्षेत्र में छह नवंबर को धसे डॉट नाले के धीमे निर्माण कार्य पर नगर आयुक्त ने जांच के आदेश दिए हैं। मंडलायुक्त अमित गुप्ता ने इस मामले में नगर आयुक्त शिवशरणप्पा जीएन से जानकारी मांगी तो नगर आयुक्त ने नाले में हो रहे कार्यों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान पाया कि डॉट नाले को बनाने का कार्य 50 फीसदी पूरा हो गया है। इस दौरान उन्होंने अवर अभियन्ता अखिलेश यादव और सम्बन्धित फर्म के ठेकेदार को 15 दिन में कार्य को पूरा कर बाजार में यातायात को सुगम करने के निर्देश दिए हैं।नगर आयुक्त को निरीक्षण के दौरान अवर अभियन्ता ने बताया कि गुमटी नंबर 5 में लगभग 30 मीटर लम्बाई में डॉट नाला धंस गया था। यह नाला अंग्रेजों के जमाने का है। मौके पर बैरीकेड करते हुए एक तरफ की सड़क को ब्लाक करते हुए कार्य प्रारम्भ किया गया था। 10 एमएस पाइप डाले जा चुके हैं। जल्द कार्य पूरा करने के लिए निर्देश दिए। नगर आयुक्त ने शहर के प्रवेश द्वार के सौन्दर्यीकरण के तहत नई चुंगी से पुरानी चुंगी जाजमऊ का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान पाया गया कि पुरानी चुंगी से नयी चुंगी तक आरसीसी नाला स्थानांतरण एवं निर्माण कार्य जिसकी लागत 1.54 करोड़ है, अत्यन्त धीमी गति से किया गया। इस दौरान मौके पर उपस्थित जोनल अभियंता कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सके। इस पर रोष जताते हुये जोनल अभियन्ता को तत्काल प्रभाव से कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश के साथ सम्बन्धित फर्म नीरज त्रिवेदी को काम समय से पूरा न करने पर तत्काल काली सूची में डालने के लिए कहा। इस दौरान नगर आयुक्त ने नयी चुंगी से एमएम सुपर इंटरनेशनल स्कूल तक सड़क चौड़ीकरण का कार्य पर 40 प्रतिशत कार्य पूरा पाया । नयी चुंगी से पुरानी चुंगी तक चल रहे जजेटा के कार्यों का भी निरीक्षण किया गया। मौके पर कार्य प्रगति पर पाया गया।