संवाददाता।
कानपुर। नगर में कानपुर-बुंदेलखंड क्षेत्र की 52 विधानसभाओं में भाजपा विश्वकर्मा योजना के बहाने पिछड़ों को जोड़ने के लिए बड़ी मुहिम चलाएगी। इसको लेकर पिछड़ा मोर्चा की बैठक में फैसला लिया गया। तय किया गया कि प्रत्येक विधानसभा से 1-1 हजार लोगों को योजना का लाभ दिलाकर जोड़ा जाए। बैठक की अध्यक्षता करते हुए क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल ने कहा कि पिछड़ा मोर्चा समाज के सभी वर्गों के बीच जाकर प्रधानमंत्री के नेतृत्व में चल रही केंद्र सरकार की योजनाओं को घर-घर तक पहुंचाएगा। पिछड़ा मोर्चा कानपुर बुंदेलखंड क्षेत्र की कार्यसमिति बैठक भारत माता, श्यामा प्रसाद मुखर्जी व पंडित दीनदयाल उपाध्याय के चित्रों पर दीप प्रज्ज्वलित कर शुरू हुई। कार्यसमिति में क्षेत्रीय पदाधिकारी व पिछड़ा मोर्चा के सभी जिला अध्यक्ष मौजूद रहे। मुख्य अतिथि के रूप मे क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल रहे। कहा कि गठबंधन के घटक दल सपा, राजद, डीएमके का पिछड़ा प्रेम सिर्फ और सिर्फ अपने परिवारों तक ही सीमित होकर रह गया जिसको अब समाज समझ चुका है। कहा कि प्रधानमंत्री ने प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना चलाकर समाज के सभी वर्गों को अपने पैरों पर खड़ा करने का संकल्प लिया है। कार्यकर्ता मिलकर इस योजना को कानपुर बुंदेलखंड क्षेत्र की सभी 52 विधानसभा में जाकर प्रत्येक विधानसभा से 1-1 हजार लोगों को इसका लाभ दिलाएं। कार्यसमिति में तय किया गया कि कानपुर बुंदेलखंड क्षेत्र में निवास करने वाले पिछड़ा मोर्चा के सभी पदाधिकारी समाज के बीच जाकर नमो एप डाउनलोड करेंगे। साथ ही पिछड़ा मोर्चा युवा संवाद के साथ-साथ सभी विधानसभा में सामाजिक सम्मेलन आयोजित करेगा। पिछड़ा मोर्चा अयोध्या में राम जन्मभूमि प्राण प्रतिष्ठा से पहले सभी मठ मंदिरों में कार्यकर्ता स्वच्छता अभियान चलाएंगे। कार्य समिति की अध्यक्षता क्षेत्रीय अध्यक्ष मनोज राजपूत एवं संचालन महामंत्री विनय वर्मा ने किया। क्षेत्रीय कार्य समिति में मुख्य रूप से पिछड़ा मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष बालक दास, मीडिया प्रभारी अनूप अवस्थी, गणेश यादव, संजय विश्वकर्मा, रामप्रसाद कनौजिया, अनुभव कटियार, रमाकांत शर्मा आदि प्रमुख थे।