November 22, 2024

                                

कानपुर| कोहरे के कारण दिल्ली-हावड़ा मुंबई समेत दूसरे रूटों पर निरस्त चल रहीं 137 से अधिक ट्रेनें यात्रियों पर भारी पड़ रही हैं। ट्रेनों में टिकट बुकिंग कराने वाले प्रतीक्षा सूची से बेहाल हैं। बड़ी संख्या में लोग यात्रा रद कर रहे हैं। 2287 लोगों ने यात्रा रद कर टिकट के पैसे वापस ले लिए। ट्रेनों की लेटलतीफी से खानपान के स्टालों पर पूरे दिन भीड़ रही। कोहरे के कारण वंदे भारत एक्सप्रेस समेत लंबी दूरी की 50 से अधिक ट्रेनें मंगलवार को भी विलंबित रहीं। पहले से रद ट्रेनों व लेटलतीफी के बीच स्लीपर श्रेणी की प्रतीक्षा सूची भी लगभग 370 तक पहुंच गई है। वातानुकूलित श्रेणी में ये स्थिति 50 से 70 के बीच है।
विकास कार्यों और कोहरे के कारण दिल्ली-हावड़ा, मुंबई समेत दूसरे रूटों पर निरस्त चल रहीं 137 से अधिक ट्रेनें यात्रियों पर भारी पड़ रही हैं। ट्रेनों में टिकट बुकिंग कराने वाले प्रतीक्षा सूची से बेहाल हैं। बड़ी संख्या में लोग यात्रा रद कर रहे हैं। मंगलवार को 2287 लोगों ने यात्रा रद कर टिकट के पैसे वापस ले लिए।ट्रेनों की लेटलतीफी से खानपान के स्टालों पर पूरे दिन भीड़ रही। विशेष ट्रेनों में पैंट्रीकार नहीं होने से ट्रेन सेंट्रल स्टेशन पहुंचते ही यात्री खानपान स्टालों पर टूट पड़ते हैं। रद ट्रेनों के कारण सामान्य कोच में भीड़ इतनी बढ़ी है कि कई बार यात्रियों की ट्रेन तक छूट रही है।कई ट्रेनें ऐसी रहीं, जिन्हें रात में आना था, लेकिन सुबह आईं। इससे यात्रियों को प्रतीक्षालय में रात गुजारनी पड़ी।अजीमाबाद एक्सप्रेस, डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस, श्रम शक्ति एक्सप्रेस, नई दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस, दरभंगा अमृत भारत एक्सप्रेस, गोमती एक्सप्रेस, पनवेल-गोरखपुर एक्सप्रेस, हावड़ा दूरंतो एक्सप्रेस, बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस, पुरुषोत्तम एक्सप्रेस, ब्रह्मपुत्र मेल, महाबोधि एक्सप्रेस, राजेंद्र नगर टर्मिनल तेजस राजधानी, आम्रपाली एक्सप्रेस, संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस, सियालदह राजधानी, बरौनी क्लोन स्पेशल, नई दिल्ली क्लोन स्पेशल, रांची गरीब रथ एक्सप्रेस, चंपारण हमसफर एक्सप्रेस, वैशाली सुपरफास्ट, आनंद विहार टर्मिनल सुपरफास्ट, भुवनेश्वर राजधानी, कैफियत सुपरफास्ट, सूबेदारगंज एक्सप्रेस,  सुहेलदेव एक्सप्रेस, गोरखधाम, आनंद विहार टर्मिनल गरीब रथ आदि ट्रेनें घंटों तक देरी से आईं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *