November 22, 2024

कानपुर। कानपुर में घाटमपुर कोतवाली क्षेत्र में एक युवक द्वारा सीबीआई अधिकारी बनकर युवती से ठगी करने का मामला प्रकाश में आया है। यही नही युवक ने युवती से कानपुर मेट्रो में नौकरी लगवाने के नाम पर पैसों की मांग भी की थी।मामले में हुसैना निवासी रीमा यादव पुत्री वीरसिंह यादव ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि छह माह पहले उससे मिलने वाला घाटमपुर निवासी सुनील प्रजापति ने खुद को दिल्ली में सीबीआई अफसर होने की बात कही।साथ ही, मेट्रो में नौकरी लगवाने के नाम पर 50 हजार मांग की। 15 हजार किसी तरह देने के छह माह बीत जाने के बाद जब वह नौकरी के बाबत उससे मिली, तो जबरदस्ती कर धमकाने लगा। मामला पुलिस तक पहुंचने पर जब उसे लेकर पुलिस ने पूछताछ की, तो उसने खुद को एक क्राइम न्यूज का ब्यूरो चीफ बताया।
साथ ही कथित प्रेस कार्ड दिखाकर युवती और पुलिस पर दबाव बनाने लगा। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि युवती की तहरीर पर सुनील प्रजापति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। जांच कर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *