कानपुर। कानपुर समेत उत्तर प्रदेश के 17 जिलों में मेघगर्जना और आकाशीय बिजली के साथ बारिश की संभावना है। यह मौसम विभाग का पूर्वानुमान है। यह जानकारी मंगलवार सुबह चन्द्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कानपुर के मौसम वैज्ञानिक डॉ.एस.एन.सुनील पांडेय ने दी।
उन्होंने बताया कि मौसम विभाग के ताजा अपडेट के मुताबिक बांदा, हमीरपुर, फतेहपुर, जालौन, कानपुर नगर, झांसी, इटावा,आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, कानपुर देहात, उन्नाव, औरैया, कन्नौज, हरदोई, फर्रुखाबाद में मेघ गर्जन के साथ आकाशीय बिजली गिरने की संभावना है। जबकि हमीरपुर, जालौन, कानपुर नगर, झांसी, इटावा, मैनपुरी, कानपुर देहात, औरैया में आकाशीय बिजली एवं मेघ गर्जन के साथ बारिश की संभावना है।
मौसम विभाग ने यह चेतावनी जारी करते हुए लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है। किसानों से अपील है कि आलू की देखभाल ऐसे मौसम में बहुत जरूरी है।