संवाददाता।
कानपुर। उत्तर प्रदेश में आज 33 जिलों में घना कोहरा छाएगा। मध्य प्रदेश से सटे 2 जिलों में मूसलाधार बारिश और 5 जिलों में सामान्य बारिश होगी। वहीं, कल प्रदेश के 13 जिलों के लिए मूसलाधार बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। नए पश्चिमी विक्षोभ के आने से यूपी में 11 जनवरी तक बारिश का दौर जारी रहेगा। इसके अलावा तेज हवाएं और ओले भी गिरेंगे। पूरे प्रदेश में घने बादल छाए रहेंगे। मौसम विभाग के मुताबिक, अभी तापमान में बढ़ोतरी जारी रहेगी, लेकिन ठंडक कम नहीं होगी। रविवार को मुजफ्फरनगर प्रदेश में लगातार दूसरे दिन सबसे ठंडा रहा, यहां रात का न्यूनतम तापमान 5 °C रिकॉर्ड किया गया। वाराणसी में रविवार का दिन सबसे गर्म रिकॉर्ड हुआ। यहां अधिकतम तापमान 22.6 °C दर्ज किया गया। घने कोहरे की वजह से आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे के डौकी इलाके में यात्रियों से भरी रोडवेज बस सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई। बस रेलिंग तोड़ते हुए खाई में पलट गई। आस-पास खेतों में मौजूद किसान दौड़ आए। 12 लोग घायल हुए। उन्हें बाहर निकाला गया। यह हादसा रात करीब 2 बजे हुआ। बस दिल्ली से आजमगढ़ के लिए जा रही थी। बस में 40 लोग सवार थे। स्थानीय लोगों के मुताबिक एक्सप्रेस-वे पर सड़क के किनारे एक ट्रक खड़ा हुआ था, जिसके बगल से ड्रम रखे हुए थे। घने कोहरे के चलते बस ड्राइवर को कुछ दिखाई नहीं दिया। बस ट्रक से टकराकर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खाई में पलट गई। आज 7 जिलों में बारिश का पूर्वानुमान मौसम विभाग ने जारी किया है। इसमें से झांसी और ललितपुर में मूसलाधार बारिश हो सकती है। जबकि मथुरा, आगरा, जालौन, हमीरपुर, महोबा में हल्की से मध्यम बारिश का पूर्वानुमान है। इसके अलावा मंगलवार को मथुरा, हाथरस, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, जालौन, झांसी, ललितपुर में मूसलाधार बारिश होने की संभावना जताई गई है। गाजियाबाद, गौतमबुद्धनगर, महोबा, बुलंदशहर, अलीगढ़, बागपत, मेरठ, लखनऊ, उन्नाव, अमेठी, प्रतापगढ़, प्रयागराज, वाराणसी, मिर्जापुर, सोनभद्र में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। मौसम विभाग के मुताबिक सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, मेरठ, बिजनौर, मुरादाबाद, बदायूं, रामपुर, बरेली, हरदोई, सीतापुर, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, अयोध्या, अमेठी, रायबरेली, प्रयागराज, सुल्तानपुर, गोरखपुर, संतकबीरनगर, महाराजगंज, आजमगढ़, मऊ, देवरिया, बलिया, गाजीपुर, मिर्जापुर, सोनभद्र, प्रतापगढ़ और सुल्तानपुर में घने कोहरे का येलो अलर्ट जारी किया गया है। सीएसए यूनिवर्सिटी के मौसम विज्ञानी डॉ. एसएन सुनील पांडेय के मुताबिक, आज वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के आने से उत्तर-पश्चिमी ठंडी हवाएं आना कम होंगी। इसकी वजह से तापमान में इजाफा होगा। बादलों की वजह से रात के तापमान में बढ़ोतरी हो रही है। 9 से 11 जनवरी के बीच तेज हवाओं, गरज-चमक व ओलावृष्टि के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। सुबह और रात के समय शीतलहर व घने कोहरा के छाये रहने के आसार हैं। सीएसए यूनिवर्सिटी के मौसम विज्ञानी डॉ. एसएन सुनील पांडेय के मुताबिक, बर्फीले पहाड़ों से 6 से 14Km ऊपर बेहद ठंडी हवाओं का तूफान (जेट स्ट्रीम) बना है, जो दूरदराज से भी पश्चिमी विक्षोभ को खींच लेता है। इससे बारिश के साथ ही ठिठुरन तेजी से बढ़ जाती है। इसमें पारा तो ज्यादा नहीं गिरता, गलन बढ़ जाती है। इस वक्त जेट स्ट्रीम 180 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से चल रही है। पृथ्वी के घूमने के कारण जेट स्ट्रीम बनती है। यह पृथ्वी के किसी भी ऐसे क्षेत्र में बन सकती है, जहां बर्फीले पहाड़ हों। इस बार यह स्ट्रीम अपनी सामान्य ऊंचाई 14 किलोमीटर से काफी नीचे आ गई, इसलिए इस वर्ष इसका प्रभाव अधिक और व्यापक है। जनवरी की शुरुआत के साथ ही बारिश हो रही है। शनिवार तक की बात करें तो प्रदेश में 2.1 मिमी. बारिश हुई, तो औसत 1.8 मिमी. से 16% ज्यादा रही। जबकि शनिवार को फतेहपुर में महज 0.5 मिमी. बारिश दर्ज की गई। इसकी वजह से प्रदेश में औसत के मुकाबले 5% कम बारिश पूरे एक हफ्ते में दर्ज की गई।