November 22, 2024

कानपुर। सेवानिवृत्त उपरांत वित्त एवं स्वास्थ्य प्रबंधन बहुत ही महत्वपूर्ण है। इसकी महत्ता  सोमवार को चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कानपुर एवं बजाज कैपिटल के संयुक्त तत्वाधान में प्रसार निदेशालय के लाल बहादुर शास्त्री सभागार में आयोजित एक दिवसीय सेवानिवृत्ति उपरांत समस्याएं पर आधारित संगोष्ठी को संबोधित करते हुए बजाज कैपिटल के मुख्य वक्ता नितिन कपूर ने सेवानिवृत्तं कर्मचारी वअधिकारियों से साझा किया।
   इस दौरान उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य प्रबंधन के बारे में कहा की सेवा निवृत  के पश्चात नई जिंदगी का भरपूर आनंद उठाना, परिवार और दोस्तों के साथ खूब हंसी मजाक करते जीवन बिताना, जिससे व्यस्तता के कारण न मिल सके उन सबसे मिलना, समाज व धर्म सबका ध्यान रखना आपकी  हॉबीज हो। उन्होंने कहा कि जिनसे आप समय की व्यस्तता के कारण पूरा नहीं कर सके। उन्हें पूरा करना, बच्चों में बच्चे बनकर खेलना,खूब पसंदीदा जगह पर घूमने, तीर्थ यात्रा पर जाना, सब पर अपनी मर्जी न थोपते हुए सबकी खुशी में अपनी खुशी ढूंढना, सबके दुख सुख में भागीदारी करना आदि इससे सुखद रिटायरमेंट लाइफ कुछ नहीं हो सकती है।
    उन्होंने कहा कि सेवानिवृत्ति के बाद एक बजट बनाना चाहिए । जो आपकी वर्तमान आय और व्यय को दर्शाता हो।आपको यह सुनिश्चित करना होगा कि आपके पास अतिरिक्त पैसा हो, घरेलू खर्चों और भोजन के अलावा आपको सेवानिवृत्ति बचत की भी योजना बनानी चाहिए। ताकि आप हर महीने उसके लिए पैसा अलग रख सके।
   मुख्य अतिथि अधिष्ठाता कृषि संकाय डॉक्टर सी एल मौर्य ने कहा कि सेवानिवृत्ति के बाद अपने अनमोल क्षणों का भरपूर आनंद लें,भरपूर नींद लें तथा व्यायाम भी करें।
  सभी अतिथियों का स्वागत आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ के निदेशक डॉक्टर पी के सिंह ने किया। इस अवसर पर डॉ मुनीश कुमार, डॉक्टर लोकेंद्र सिंह, डॉक्टर नौशाद खान, डॉक्टर मुक्ता गर्ग सहित बजाज कैपिटल के भी अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *