कानपुर। कानपुर नगर में बेपटरी हो चुकी शहर की यातायात व्यवस्था को संभालने और उसे पटरी पर लाने की जिम्मेवारी एक बार फिर से महिला अफसरों के हाथों में होगी।इसके लिए चार तेज तर्रार महिला पुलिस अधिकारियों को चुना गया है। एडीसीपी आरती सिंह इसकी कमान सम्भांलेंगी इसके लिए नए तौर पर सर्वे करवाने के बाद प्लान को फिर से पुराने स्वरूप से लागू करवाने के लिए किया जाएगा। पूर्व डीसीपी ट्रैफिक रवीना त्यागी के समय किए गए सर्वे और प्लान को फिर से लागू करने पर अमल करने पर पूरी तरह से विचार किया जा रहा है। उन प्लान में जरूरत अनुसार बदलाव भी किए जाएंगे ताकि लोगों को बेहतर यातायात की वजह से सफर करने में आसानी हो। वहीं, अगले तीन महीने तक हर दिन सभी पुलिस अधिकारियों और थाना प्रभारियों की बीट प्रभारी से डीसीपी तक के स्तर पर कामकाज की समीक्षा की जाएगी और देखा जाएगा कि ट्रैफिक सुधार के लिए उन्होंने कितना काम किया और उसके अनुसार आगे फैसले लिए जाएंगे।
पुलिस के आला अधिकारियों की बैठक में यह भी निर्णय लिया गया है कि लोगों को खासकर चौराहों और प्रमुख मार्गों पर रहने वालों को घर के बाहर सीसीटीवी कैमरे लगवाने के लिए प्रेरित किया जाएगा। कैमरों की रिकार्डिंग को आईटीएमएस से लिंक कर ट्रैफिक के साथ साथ क्राइम कंट्रोल में भी इस्तेमाल किया जाएगा।
गौरतलब है कि शहर की यातायात व्यवस्था को व्यवस्थित रखने के लिए निवर्तमान डीसीपी रवीना त्यागी ने शहर के 18 प्रमुख चौराहों का सर्वे कराकर उनमें बदलाव के लिए प्लान तैयार किया था। टाटमिल और रामादेवी में कुछ काम हुए भी थे लेकिन उनके तबादले के बाद यह प्रस्ताव आगे नहीं बढ़ सके। अब उन बदलाव के प्रस्तावों को परवान चढ़ाया जाएगा और जरूरत पड़ने पर रीडिजाइन भी किया जाएगा।