संवाददाता।
कानपुर। नगर में कोहरा के चलते सोमवार सुबह शिवराजपुर टोल प्लाजा पर एक तेज रफ्तार कार सीधे टोल बूथ पर टकरा गई। कार इतनी तेज रफ्तार में थी कि टक्कर के बाद कार के इंजन में आग लग गई। टोल कर्मियों ने सूझ-बूझ से काम लेते हुए अग्निशमन यंत्र से आग बुझाने के साथ ही कार में फंसे घायल भाई-बहन को सुरक्षित बाहर निकाला। इसके बाद एंबुलेंस से दोनों को शिवराजपुर सीएचसी में एडमिट कराया। डीसीपी वेस्ट विजय ढुल ने बताया कि कन्नौज निवासी निखिल गुप्ता अपनी बहन अंजना के साथ सोमवार भोर में कार से कानपुर जा रहे थे। कानपुर में सोमवार सुबह कोहरा होने के कारण निखिल की तेज रफ्तार कार शिवराजपुर निवादा टोल प्लाजा पर बूथ से टकरा गई। कार इतनी तेज रफ्तार में थी कि कार के अगले हिस्से के परखचे उड़ गए और इंजन में आग लग गई। कार सवार निखिल और अंजना हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए। टोल पर मौजूद कर्मचारियों ने अग्निशमन यंत्र से कार के इंजन में लगी आग को बुझाया। इसके बाद कार में फंसे निखिल और अंजना को बाहर निकाला और एम्बुलेंस की मदद से दोनों को शिवराजपुर सीएचसी में एडमिट कराया। इसके बाद दोनों के परिजनों को फोन पर हादसे की जानकारी दी। उधर शिवराजपुर पुलिस भी हादसे की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची। सीएचसी के डॉक्टरों ने कार सवार दोनों भाई-बहन को सुरक्षित बताया है। इसके बाद घायलों के परिजन भी सीएचसी पहुंचे। टोल पर मौजूद कर्मचारियों ने बताया कि हादसे के बाद कार में आग लग गई थी। कार सवार भाई बहन गंभीर रूप से घायल हो गए और कार के भीतर ही फंस गए थे। गनीमत थी कि टोल पर हादसा होने के चलते कर्मचारियों ने फौरन आग बुझाई और कार में फंस भाई-बहन को सुरक्षित बाहर निकाला। अगर समय रहते आग नहीं बुझाई जाती तो बड़ा हादसा हो सकता था।