संवाददाता।
कानपुर। नगर की रेलबाजार थाना पुलिस ने तीन अंतरराज्यीय चरस तस्करों को अरेस्ट किया है। उनके पास से 4 किलो चरस बरामद हुई है। तीनों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने के बाद पुलिस ने जेल भेज दिया। जांच में सामने आया कि मादक पदार्थ सप्लाई करने वाले माफिया बुजुर्गों को कोरियर बनाकर इस्तेमाल कर रहा था। रेलबाजार थाना प्रभारी विजय दर्शन ने बताया कि कानपुर में बिहार से मादक पदार्थ तस्करी का उन्हें इनपुट मिल रहा था। मुखबिर की सूचना पर उन्होंने रेलबाजार में ही 3 किलो 900 ग्राम चरस की डिलीवरी देने आए तीन तस्करों को दबोच लिया। जांच में सामने आया कि बिहार का गैंग यूपी समेत कई राज्यों में धड़ल्ले से चरस तस्करी कर रहा है। पकड़े गए तीनों बुजुर्ग और अधेड़ उम्र के लोगों ने अपना नाम बेतिया बिहार निवासी काशी महतो, बाल करन और यूपी कुशीनगर निवासी मो. तराबुल मिस्त्री बताया। पूछताछ में तीनों ने बताया कि एक गैंग उन्हें कोरियर के रूप में इस्तेमाल कर रहा था। तस्कर उन्हें जिस जिले में और जिसे डिलीवरी देनी होती है। उसका मोबाइल नंबर देकर भेजते हैं। किसने उन्हें माल दिया और कौन खरीद रहा है। इस संबंध में उन्हें कोई जानकारी नहीं है। पुलिस ने तीनों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करके जेल भेज दिया। रेलबाजार थाना प्रभारी ने बताया कि पकड़े गए तीनों अधेड़ व बुजुर्ग उम्र के व्यक्ति सिर्फ कोरियर है। तीनों की कॉल डिटेल समेत अन्य जानकारी के आधार पर तस्करी गैंग के सरगना की तलाश की जा रही है। तीनों से पूछताछ के दौरान उन्हें कुछ इनपुट मिले हैं। टीम इसी आधार पर जांच कर रही है।