November 22, 2024

संवाददाता।
कानपुर। नगर में भारतीय सेना की 137 सीईटीएफ टीए बटालियन 39 गोरखा राइफल (गंगा टास्क फोर्स) के तत्वावधान में गंगा स्वच्छता अभियान चलाया गया। गंगा घाटों की सफाई व पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। यहां गंगा टास्क फोर्स के जवानों व ग्रामीणों द्वारा शहर के गंगा घाटों की साफ-सफाई की गई। इसके बाद यहां पौधारोपण कर गंगा स्वच्छता की शपथ दिलाई गई। भारतीय सेना के सूबेदार समरजीत सिंह ने बताया कि गंगा स्वच्छता अभियान के तहत भारतीय सेना व ग्रामीणों के द्वारा गंगा घाटों की साफ-सफाई व पौधारोपण किया गया। यहां फलदार व छायादार करीब सौ पौधे लगाए गए। उन्होंने बताया कि गंगा टास्क फोर्स के कमान अधिकारी कर्नल अरविंद प्रसाद एस और कानपुर स्थित कंपनी कमांडर लेफ्टिनेंट कर्नल अनूप कुमार ओझा के दिशा-निर्देश पर विगत पांच वर्षो से भारतीय सेना गंगा घाटों की साफ-सफाई व पौधारोपण का कार्य कर रही है। गंगा स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक भी रही है। यहां कार्यक्रम में जिला परियोजना अधिकारी शशांक शुक्ला के द्वारा ग्रामीणों को गंगा स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया। इसके बाद लोगों को गंगा स्वच्छता की शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम में वोमेन इम्पावर एंड वेलफेयर सोसाइटी की संस्थापक डॉ. प्रतिभा मिश्रा ने बताया कि प्रकृति में संतुलन बनाए रखे। अपने आस-पास के वातावरण को स्वच्छ बनाए रखने के लिए पेड़-पौधे लगाना बहुत जरूरी है। पेड़-पौधों के माध्यम से प्रकृति सभी प्राणियों पर अनंत उपकार करती है। पेड़-पौधे हमें छाया प्रदान करते हैं। इसके पूर्व गंगा टास्क फोर्स के सूबेदार समरजीत सिंह ने मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथियों को पौधे भेंट कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से अशोक प्रधानाचार्य, रामधाम व्यास आदर्श उच्चतर संस्कृत विद्यालय बिठूर, पवन कटियार उपस्थित रहे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *