संवाददाता।
कानपुर। नगर में माघ मेला में गंगा स्नान में स्वच्छ व निर्मल गंगाजल हो इसके लिए टेनरियों के संचालन पर रोक लगाई गई है। 12 जनवरी से 8 मार्च तक गंगा में किसी भी प्रकार का प्रदूषणकारी जल, रंगीन उत्प्रवाह जनित करने वाले उद्योगों को रोस्टर के मुताबिक बंद रहेंगी। डीएम ने सख्त निर्देश दिए कि किसी भी सूरत उत्पादन नहीं होना चाहिए। डीएम ने बैठक कर टेनरी संचालकों को हिदायत देते हुए कहा कि 8 टीमों का गठन किया गया है। किसी भी प्रकार का उद्योग संचालित नहीं होना चाहिए। संचालित पाए जाने पर सीलिंग की कार्रवाई की जाएगी। फीटा महासचिव उमंग अग्रवाल व अन्य उद्यमियों ने मुद्दा उठाया कि बंदी के दौरान अंदर ही लेबर रहती है, उनका क्या होगा। इस पर डीएम ने कहा कि लेबर रह सकती है। पहले से निर्मित माल को पैक कर ट्रकों पर लादने की छूट दी जाएगी।बैठक में उद्यमी शिव कुमार गुप्ता, बलराम नरूला, पीआईए के मनोज बंका, बृजेश अवस्थी, प्रवीण सुराना, शेष नारायण त्रिवेदी व टेनरी संचालकों के अन्य संगठन मौजूद रहे। डीएम के अलावा बैठक में सीडीओ सुधीर कुमार, क्षेत्रीय अधिकारी उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड अमित मिश्रा भी मौजूद रहे।