November 22, 2024

गरीबों को दी जा रही आवास योजना और शौचालय के नाम पर तीन हजार रुपए ले रहे है

 प्रधान अपने खाते में फोन पे के माध्यम से पैसे ले रहा है स्क्रीन शॉट उपलब्ध

संवाददाता।
कानपुर। नगर व घाटमपुर में शनिवार को तहसील दिवस का आयोजन किया गया। जहां डीएम, सीडीओ और एसडीएम समेत अन्य अधिकारियों ने फरियादियों की शिकायतें सुनीं। अधिकारियो ने तहसील दिवस में आई शिकायतों को जल्द निस्तारण के निर्देश दिए है। कानपुर डीएम पुलिस विभाग की शिकायत आने पर पुलिस अधिकारियों को बुलाते रहे, लेकिन पुलिस अधिकारी तहसील दिवस से नदारद रहे। यहां पर कुल 139 शिकायते आई, जिनमें 6 का निस्तारण हुआ। घाटमपुर तहसील में आयोजित समाधान दिवस में डीएम विशाख जी अय्यर, कानपुर सीडीओ सुधीर कुमार, घाटमपुर एसडीएम रामानुज समेत अन्य अधिकारियों ने लोगों की शिकायतें सुनी। घाटमपुर बार एसोसिएशन के द्वारा तहसील दिवस में पहुंचकर कानपुर डीएम विशाख जी अय्यर को शिकायत पत्र देकर बताया कि गाटा संख्या 50, 51 कुष्मांडा देवी मंदिर और पर्यटन विभाग के नाम दर्ज है। मंदिर परिसर में नगर पालिका के द्वारा 36 दुकानों का निर्माण कार्य कराया जा रहा है। उन्होंने डीएम से काम रुकवाने की मांग की है। डीएम ने घाटमपुर एसडीएम को जांच के आदेश दिए। पतारा धोकलपुर गांव निवासी अरविंद, राजकिशोर, अनुज समेत ग्रामीणों ने डीएम को शिकायत पत्र देकर बताया कि उनके आसपास गावों में जल निगम के द्वारा पानी की पाइप लाइन डलवाई जा चुकी है, लेकिन जल निगम के अधिकारियों के द्वारा धौकलपुर गांव में पाइप लाइन नहीं डलवाई गई। जिससे गांव के लोगो को पीने के पानी की दिक्कत का सामना करना पड़ता है। डीएम ने डीपीआरओ को जल निगम की टीम के साथ गांव पहुंचकर जांच करने के निर्देश दिए है। दहलर ग्राम पंचायत की महिलाओ ने तहसील दिवस में पहुंचकर कानपुर डीएम विशाख जी अय्यर को शिकायत पत्र दिया। उन्होंने कहा कि ग्राम प्रधान महिलाओं के साथ अभद्रता करता है। जिस पर डीएम ने पुलिस को जांच के आदेश दिए हैं। वही डीएम ने शिकायत कार्यकर्ताओं से कहा कि साहब ग्राम प्रधान सरकारी ज़मीन पर लगे पेड़ों को कटवा रहा है। साथ ही सरकार द्वारा गरीबों को दी जा रही आवास योजना और शौचालय के नाम पर तीन हजार रुपए ले रहे है। प्रधान अपने खाते में फोन पे के माध्यम से पैसे ले रहा है। जिसका स्क्रीन शॉट भी उनके पास है। तहसील दिवस में डीएम समेत अधिकारी यहां पर आए फरियादियों की शिकायत को सुन रहे थे। इस दौरान पुलिस विभाग से जुड़ी शिकायत पहुंची तो डीएम विशाख जी अय्यर ने पुलिस अधिकारियों को बुलाया पर वहां पर कोई पुलिस अधिकारी मौजूद नही था। जिसके बाद एसडीएम रामानुज ने एसीपी घाटमपुर को फोन किया तो वह पहुंचे, लेकिन तब तक तहसील दिवस समाप्त हो गया था। डीएम ने बताया की पुलिस अधिकारी आ तो गए थे, लॉ एंड ऑर्डर भी पुलिस अधिकारी को देखना होता है। तहसील दिवस में 69 राजस्व विभाग, 26 पुलिस विभाग, 3 नगर पालिका, 9 बिजली विभाग, 17 ब्लॉक और अन्य विभागों की शिकायत को संबंधित विभाग के अधिकारियों को निस्तारण करने के लिए निर्देशित किया है। इस दौरान यहां पर राजस्व विभाग से संबंधित ज्यादा शिकायतें आई है। साथ ही संबंधित अधिकारियों को जल्द निस्तारण के निर्देश दिए है। डीएम विशाख जी ने बताया कि यहां पर आई शिकायतों को संबंधित विभाग के अधिकारियों को जल्द निस्तारित करने के लिए निर्देशित किया है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *