संवाददाता।
कानपुर। नगर के भीतरगांव पहुंचे नगर निगम के जोन क्वार्डिनेटर ने कानपुर पर्यटन दर्शन स्थल का रूट चार्ट तैयार किया है। उन्होंने रूट चार्ट में बिरहर स्थित लाइफ गार्डन बगीचे और भद्रकाली मंदिर को शामिल किया है। अधिकारियों के लाइफ गार्डन बगीचे पहुंचकर टूरिस्टों को मिलने वाली सुविधाओं का जायजा लिया है। जिसके बाद अधिकारियों ने क्षेत्र में स्थित प्रचीन मंदिरों पर पहुंचकर निरीक्षण कर रूट चार्ट तैयार किया है। कानपुर मंडलायुक्त और मुख्य विकास अधिकारी के निर्देशन में जिला स्तरीय अधिकारियों एवं नगर निगम के जोन क्वार्डिनेटर ने कानपुर दर्शन के लिए चिह्नित पर्यटन स्थलों का स्थलीय निरीक्षण कर रूट चार्ट तैयार किया। उन्होंने भीतर गांव क्षेत्र के बिरहर स्थित लाइफ गार्डन बगीचा समेत करचुलीपर स्थित औलेश्वर मंदिर, भद्रकाली मंदिर, भीतरगांव में गुप्तकालीन मंदिर, बेहटा बुजुर्ग में बारिश की पूर्व सूचना देने वाले जगन्नाथ मंदिर के साथ बारीगांव में माटी कला को शामिल किया गया है। कानपुर जिला उद्यान अधिकारी दिग्विजय सिंह ने बताया कि ‘कानपुर दर्शन’ के लिए प्राकृतिक, ऐतिहासिक, धार्मिक व औद्योगिक स्थलों को चिह्नित किया गया है। ये सभी स्थान टूरिज्म की दृष्टि से बेहतर हैं। इन स्थलों में उद्यान विभाग के सहयोग से तैयार बाग लाइफ गार्डन में प्रकृति की सुंदरता को भी पर्यटक देख सकेंगे। नगर निगम के जोन क्वार्डिनेटर उत्कर्ष बाजपेई ने बताया कि कानपुर से टूरिस्ट इन स्थानों को देखने आयेंगे। उनके लिए सुरक्षा, सुविधा के साथ देशी भोजन उपलब्ध कराया जाएगा। कानपुर नगर निगम के जोन क्वार्डिनेटर ने बताया कि बस से आए पर्यटक सभी स्थानों में घूमने के बाद बाग लाइफ गार्डन में जहां प्रकृति का आनंद लेंगे। वहीं देशी भोजन लिट्टी चोखा आदि का लुफ्त उठा सकेंगे। उन्होंने बताया कि पर्यटकों में स्कूली बच्चे, शहरी और बाहर से आए लोग घूमने आयेंगे।