November 22, 2024

संवाददाता।
कानपुर। नगर में शुक्रवार को ई-रिक्शा चालक समेत 20 फीट गहरे गड्‌ढे में समां गया। कानपुर के एंट्री प्वाइंट के सुंदरीकरण कार्य के लिए बड़ी पाइप लाइन शिफ्टिंग के लिए खोदाई की गई थी। दोपहर में रामादेवी की तरफ से आ रहा ई-रिक्शा चालक गड्‌ढे में जा गिरा। गनीमत रही कि कोई सवारी नहीं बैठी थी, वरना बड़ा हादसा हो सकता था।जाजमऊ स्थित वीआईपी रोड पर सुंदरीकरण के नाम पर गहरी खोदाई की गई है। आसपास के लोगों ने मौके पर पहुंचकर ई-रिक्शा को निकालने का प्रयास किया, लेकिन सफल नहीं हुए। फिर जेसीबी की मदद से उसे बाहर निकाला गया। चालक को गंभीर चोटें आईं हैं। उसे इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया गया है। जाजमऊ पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है। हालांकि घायल चालक अस्पताल से छुट्‌टी लेकर चला गया है। पुलिस अब ई-रिक्शा के नंबर से मालिक का पता कर रही है। जेसीबी ने ई-रिक्शा को निकालकर रोड किनारे ही छोड़ दिया है। वहीं मामले में नगर निगम अधिकारियों ने भी मौके पर पहुंचकर ठेकेदार को चेतावनी दी और बेरिकेडिंग ठीक से करने को कहा। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *