November 22, 2024

संवाददाता।
कानपुर। नगर के नरवल थाना क्षेत्र के अंतर्गत में 26 वर्षीय युवक ने संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर जान दे दी। इस घटना को देख घर में कोहराम मच गया। युवक ने आत्महत्या की घटना को तब अंजाम दिया जब वह अपने दोस्त के साथ पार्टी करने के बाद घर लौटा था। परिजनों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लेकर घटना की जांच पड़ताल में जुट गई। नरवल कस्बा निवासी सुशील उत्तम का बेटा अमन उत्तम (26 वर्ष) ने संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर जान दे दी। युवक ने इस घटना को तब अंजाम दिया, जब वह अपने दोस्त के साथ पार्टी करने के लिए गुरुवार को गया था। पार्टी करने के बाद वह घर लौटा और कमरे में लेटने के लिए घर चला गया। जहां उसने कुंडे के सहारे दुपट्टे से फांसी लगाकर जान दे दी। इस घटना के बारे में तब पता चला जब शुक्रवार की सुबह परिजन अमन को जगाने ले लिए गए। जहां उन्होंने अमन को फंदे र लटका देखा। घटना देख परिजनों में कोहराम मच गया। पिता सुशील कुमार उत्तम ने आरोप लगाया कि अमन उत्तम का दोस्त मुकुल राजपूत उनके बेटे खाते से पैसे निकलवा कर शराब का लती बनाया और खुद पैसे निकलवा कर नशेबाजी करता था। वहीं, इस सम्बंध में नरवल इंस्पेक्टर केशव कुमार तिवारी ने बताया कि सूचना पाकर मौके पर पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। वहीं प्रथमदृष्टया युवक बुरी आदतों के कारण फांसी लगाकर जान देने की बात प्रकाश में आ रही है। हालांकि पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है, परिजनों की तहरीर और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *