संवाददाता।
कानपुर। नगर के नए पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार गुरुवार को चार्ज संभालेंगे। पूर्व पुलिस कमिश्नर डॉ. आरके स्वर्णकार रिलीव हो गए हैं। नए कमिश्नर को चार्ज सौंपने के बाद नई नियुक्ति स्थान पीटीसी सीतापुर के लिए रवाना होंगे। नए पुलिस कमिश्नर के लिए कानपुर का लॉ एंड ऑर्डर बड़ी चुनौती होगी। बीते वर्ष-2023 में कानपुर के 10 बड़ी घटनाओं का खुलासा नहीं कर सकी है। इसमें सचेंडी के एसबीआई बैंक में सुरंग बनाकर चोरी, चकेरी में व्यापारी की लूट के बाद हत्या, कर्नलगंज में चार टुकड़ों में काटकर युवक का शव फेंका समेत अन्य वारदातें प्रमुख हैं। क्राइम पर मजबूत पकड़ रखने वाले एडीजी अखिल कुमार को कानपुर पुलिस कमिश्नरेट की कमान सौंपी गई है। 2 जनवरी को यह फेरबदल किया गया था, लेकिन किसी कारणवश अखिल कुमार कानपुर नहीं पहुंच सके थे। ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर नीलाब्जा चौधरी ने बताया कि गुरुवार को शाम 4 बजे कानपुर के नए पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार सर्किट हाउस पहुंचने के बाद चार्ज संभालेंगे। नए पुलिस कमिश्नर के स्वागत और पुराने पुलिस कमिश्नर के विदाई की जाएगी। नए पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार ने बताया कि कानपुर कमिश्नरेट का चार्ज संभालने के बाद उनकी प्राथमिकता पब्लिक की सुनवाई पर सबसे अधिक रहेगी। हर फरियादी की सुनवाई प्राथमिकता पर होनी चाहिए। इसके साथ ही महिला अपराध पर अंकुश लगाने, अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेंगे। इसके साथ ही उन्होंने साफ चेतावनी दी है कि चार्ज संभालने के बाद पुलिस महकमे में किसी भी तरह का भ्रष्टाचार बर्दास्त नहीं किया जाएगा। खाकी की शाख पर बट्टा लगाने वालों पर कड़ी कार्रवाई होगी।