November 22, 2024

संवाददाता।
कानपुर। नगर में मेडिकल कॉलेज के हैलट अस्पताल परिसर में गुरुवार सुबह करीब 10 बजे उस समय हड़कंप मच गया, जब एक निर्माणधीन दीवार खंभे में जा गिरी और वह खंभा टूटकर सामने की पट्टी में बिजली के तारों के ऊपर गिर गया। इससे तारों में तेज धमाके के साथ स्पार्किंग होने लगी। इससे वहां मौजूद मरीजों व तीमारदारों में अफरा तफरी मच गई, लेकिन  कोई हताहत नहीं हुई। इससे एक बड़ा हादसा होने से टल गया। अस्पताल परिसर के अंदर ही वार्ड के विस्तार के लिए निर्माण कार्य चल रहा है। पुरानी बिल्डिंग की दीवार को तोड़कर उसे नया रूप देने का काम किया जा रहा है। रोज की तरह गुरुवार सुबह करीब 8 बजे सारे मजदूर आ गए थे। आज बाहर की दीवार तोड़ने का काम होना था। इसी बीच अचानक से दीवार भरभरा कर पूरी खंबे के ऊपर जहां गिरी। इससे वहां काम कर रहे मजदूर भी डर गए, जिस समय हादसा हुआ उस समय मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. संजय कला राउंड पर थे। उन्होंने हादसा देख सबसे पहले बिजली की सप्लाई बंद कराई।हादसे के बाद आनन-फानन में पूरे अस्पताल की बिजली की सप्लाई बंद करा दी गई। हालांकि बिजली की सप्लाई बाधित होने से अस्पताल में किसी प्रकार की बाधा नहीं आई। डॉ. संजय काला ने तत्काल बिजली विभाग के कर्मचारियों को मौके पर बुलाया और खंभे को किनारे करवाने के बाद फॉल्ट को सही कराने के साथ ही सप्लाई फिर से चालू कराई। इस दौरान लोगों को बाल रोग विभाग की तरफ आने जाने से रोक दिया गया। कानपुर मेडिकल कॉलेज के हैलट अस्पताल परिसर में कई जर्जर खंभे लगे हुए हैं। यदि तेज आंधी या तूफान आया तो सबसे पहले यह खंभे ही धराशाई होंगे। कहीं यह खंभे किसी हादसे का कारण न बन जाए। डॉ. संजय काला ने बताया कि हादसे में किसी भी प्रकार की हताहत नहीं हुई है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *