संवाददाता।
कानपुर। नगर के गुजैनी थाना क्षेत्र के जरौली में महिला की दूसरी मंजिल से गिरकर संदिग्ध मौत के मामले में मृतक महिला के पुराेहित का काम करने वाले पति और ननद के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज हुई है। पुलिस आरोपियों के खिलाफ जांच करके साक्ष्य जुटा रही है। कॉल डिटेल और फोरेंसिक एक्सपर्ट की रिपोर्ट आने के बाद मामले में आरोपियों की अरेस्टिंग की जाएगी। कन्नौज के गुरसहायगंज का विवाह बड़ा गांव में रहने वाली अंजलि त्रिपाठी (32 वर्ष) का 13 साल पहले जरौली निवासी पुरोहित का काम करने वाले अवनीश त्रिपाठी से हुआ था। उनके दो बेटे और दो बेटियां है। अंजलि के भाई सुमित ने आरोप लगाया कि 10 दिन पूर्व अंजलि के पति अवनीश और ननद सुनीता ने दूसरी मंजिल से फेंक कर बहन अंजलि की हत्या कर दी। हत्या को हादसे का रूप देने के लिए दोनों ने अंजलि को हैलट अस्पताल में भर्ती कराया था। अंजलि की इलाज के दौरान मौत हो गई थी। मामले की जानकारी मिलने के बाद गुजैनी पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर जांच करने पहुंची थी। जांच के दौरान पुलिस और फोरेंसिक टीम को कई अहम साक्ष्य मिले थे। अब मामले में गुरुवार को गुजैनी पुलिस ने हत्यारोपी पति अवनीश त्रिपाठी और ननद सुनीता के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। जल्द ही आरोपियों को अरेस्ट करके जेल भेजा जाएगा। थाना प्रभारी विनय तिवारी ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार महिला के दोनों हाथ-पैर और सिर की हड्डी टूटी मिली है। जांच के बाद हत्यारोपी पति और ननद के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। जल्द ही आरोपियों को अरेस्ट करके जेल भेजा जाएगा।