November 22, 2024

संवाददाता।
कानपुर। नगर में जेल से छूटने के बाद एक गैंगस्टर शाहिद पिच्चा का मंच पर फूल-मालाओं से स्वागत किया गया। कार्यक्रम में पूर्व आईपीएस अफसर रतन कुमार श्रीवास्तव बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए थे। बैकग्राउंड में गाना बज रहा था कि ‘नायक नहीं खलनायक हूं मैं…है प्यार क्या मुझको नहीं है खबर, बस यार नफरत के लायक हूं मैं’। गैंगस्टर का स्वागत किया गया। इसका वीडियो भी सामने आया है। इसमें दिख रहा है कि लोग शाही अंदाज में गैंगस्टर को माला पहना रहे हैं। वायरल होने के बाद पुलिस ने मामले का संज्ञान लिया है। इसके साथ ही गैंगस्टर के खिलाफ एक बार फिर से कार्रवाई का आदेश दिया है। चमनगंज का रहने वाला शाहिद पिच्चा शातिर अपराधी व चमनगंज थाने का हिस्ट्रीशीटर और गैंगस्टर है। उसके खिलाफ कई थानों में हत्या, लूट, डकैती, हत्या का प्रयास और रंगदारी समेत 35 से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस मुठभेड़ में गोली लगने के बाद शाहिद पिच्चा को पुलिस ने जेल भेजा था। अभी दिसंबर में ही शाहिद जेल से छूटा। इलेक्ट्रॉनिक प्रेस क्लब नाम की संस्था ने नए साल में चमनगंज में एक कार्यक्रम का आयोजन किया। इसमें बतौर मुख्य अतिथि रिटायर आईपीएस रतन श्रीवास्तव शामिल हुए थे। पुलिस के एक्शन लेने के बाद जो लोग वीडियो में दिखे हैं, वो पुलिस से भागे-भागे घूम रहे हैं। ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर आनंद प्रकाश तिवारी ने बताया कि अपराधियों को इस तरह से सम्मानित करना ठीक नहीं है। जिस संस्था ने सम्मानित किया है, उसकी जांच की जा रही है। जांच के बाद मामले में कार्रवाई की जाएगी। जेसीपी लॉ एंड ऑर्डर आनंद प्रकाश तिवारी ने बताया कि 24 दिसंबर को ही शाहिद पिच्चा पर गुंडा एक्ट की कार्रवाई की गई थी। अब उसके खिलाफ जिला बदर की कार्रवाई करने का आदेश दिया गया है। जांच में उसके खिलाफ 35 मुकदमों की लिस्ट सामने आई है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *