January 3, 2025

                                                                                                                                                                                      लखनऊ/कानपुर|एआईएमपीएल की पिछले संस्करण की विजेता मेजबान लखनऊ की ऑल इंडिया मीडिया प्रीमियर लीग (एआईएमपीएल) 2024 के उद्घाटन मैच में 5 जनवरी को खिताब की प्रबल दावेदार प्रयागराज से टक्कर होगी। इस बारे में आयोजन सचिव गुलशन द्विवेदी ने जानकारी दी कि तीन दिवसीस इस मीडिया खेल महोत्सव के दौरान क्रिकेट के अलावा फुटबॉल किकिंग और गोल्फ पटिंग के भी मुकाबले आयोजित होंगे। गुरु गोविंद सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज के क्रिकेट मैदान पर यह मुकाबला शुक्रवार सुबह नौ बजे से खेला जाएगा। 
                                                                                                                                                                                          दूसरी ओर दिन के दूसरे लीग मैच में पिछली उपविजेता चंडीगढ़ और कानपुर के बीच दोपहर 12.30 बजे से मुकाबला खेला जाएगा। 
                                                                                                                                                                                          वहीं टूर्नामेंट का आखिरी लीग मैच 7 जनवरी को लखनऊ व चंडीगढ़ के मध्य दोपहर 12.30 बजे से खेला जाएगा।  इसी के साथ रविवार को ही रविवार को इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन और ग्रीन गैस लिमिटेड के बीच एक मैत्री क्रिकेट मैच मैच भी खेला जाएगा।

गुलशन द्विवेदी के अनुसार मैच रंगीन पोशाक में और सफेद गेंद से खेले जाएंगे। सभी चार टीमें तीन-तीन मैच खेलेंगी। वहीं लीग मैचों में अधिकतम अंक हासिल करने वाले टीम विजेता बनेगी।
उन्होंने यह भी बताया कि शुक्रवार 5 जनवरी को होने वाले ट्रॉफी अनावरण समारोह में मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश के खेल निदेशक आरपी सिंह होंगे। इसके साथ 7 जनवरी को अपराह्न 3 बजे होने वाले समापन व पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि लखनऊ के जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार होंगे।

टूर्नामेंट का कार्यक्रम

5 जनवरीलखनऊ बनाम प्रयागराज (9 A.M.)
5 जनवरीचंडीगढ़ बनाम कानपुर (12:30 P.M.)
6 जनवरीचंडीगढ़ बनाम प्रयागराज (9 A.M.)
6 जनवरीलखनऊ बनाम कानपुर (12:30 P.M.)
7 जनवरीप्रयागराज बनाम कानपुर (9 A.M.)
7 जनवरीलखनऊ बनाम चंडीगढ़ (12:30 P.M.)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *