कानपुर। कानपुर में गरज से साथ बारिश और सर्द हवाओं ने कानपुर वालों की मुसीबत ओर बढ़ा दी है। बस स्टेशन और रेलवे स्टेशन पर गाड़ी आने का इंतजार करते यात्री ठंड से ठिठुरते हुए नजर आ रहे हैं।
घने कोहरे के बीच बारिश ने कानपुर के लोगों के लिए मुश्किलें बढ़ा दी है। स्थिति को देखते हुए आगामी दिनों में ठंड के कम होने की कोई उम्मीद दिखाई नहीं दे रही है। साथ ही शहर में हो रही बारिश के कारण तापमान और गिर गया है। अन्य शहरों में यात्रा करने के लिए रेलवे स्टेशन और बस स्टेशन पर ट्रेनों और बसों का इंतजार कर रहे लोग अधिक प्रभावित हो रहे हैं। कोहरे और बारिश से प्रभावित होकर ट्रेनों और बसों के लेट होने की उम्मीद है।
प्रभावित हो रही है। स्टेशनों पर गाड़ियों का इंतजार कर रहे यात्री भी ठंड में ठिठुरते नजर आ रहे हैं। सर्द हवाओं के साथ बारिश होने से ठिठुरन बढ गयी है। तेज गर्जना के साथ भीषण बारिश से गलन भी बढने है। वहीं, अचानक बदले इस मौसम के चलते रेलवे स्टेशन, और बस स्टेशन पर यात्री ठण्डब से ठिठुरते नजर आए । बारिश की वजह से तापमान में भी गिरावट आई है। कानपुर नगर में बुधवार तड़के झमाझम बारिश शुरू हुई। गरज-चमक के साथ बरसे पानी और सर्द हवाओं ने ठंड बढ़ा दी है। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, चक्रवाती हवा की वजह से बारिश हो रही है। कानपुर में मंगलवार की देर रात से शुरु हुयी बारिश कई घंटों तक अनवरत जारी रही कभी तेज तो कभी रिमझिम फुहारों के चलते तापमान मे तेजी से गिरावट, भी आा गयी नगर में बारिश के बाद ठंड अब और बढ़ने के आसार हैं।
मौसम विभाग के अनुसार, 4 से 6 जनवरी तक आमतौर पर बादल छाए रह सकते हैं और हल्की बारिश भी हो सकती है। चन्द्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय कानपुर के मौसम वैज्ञानिक डॉ.एस.एन.सुनील पांडेय ने बताया कि बादलों की वजह से आर्द्रता बढ़ेगी और इसकी वजह से अभी कुछ दिनों में तापमान वृद्धि देखने को मिलेगी। हालांकि, चार पांच दिनों में तापमान के चढ़ाव के बाद फिर से तापमान नीचे गिरेगा।