कानपुर। 2024 में ओने वाले लोकसभा चुनाव की तैयारियों को अमली जामा पहनाने का कार्य निर्वाचन ईकाई की ओर से शुरु कर दिया गया है। जिले के सभी अति संवेदनशील पोलिंग बूथों का आकलन कर उन्हे 12 जनवरी तक सूचीबद्ध करने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी विशाख जी ने सभी एआरओ को निर्देश जारी कर दिए है। निर्वाचन अधिकारी की अध्यक्षता में बुधवार को एचबीटीयू परिसर के शताब्दी भवन में एक बैठक आयोजित की गयी जिसमें निर्वाचन आयोग के निर्देशों के क्रम में पुलिस सेक्टर अधिकारी तथा सेक्टर अधिकारियों को निष्पक्ष शान्तिपूर्ण मतदान संपन्न कराने के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम की जानकारी सभी से साझा की गयी। प्रशिक्षण के दौरान अति संवेदनशील पोलिंग बूथों का निरीक्षण करते हुए भारत निर्वाचन आयोग के निर्धारित प्रारूप पर अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए है।
प्रशिक्षण के दौरान जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन द्वारा उपस्थित समस्त पुलिस सेक्टर अधिकारी एवं सेक्टर अधिकारियों को निम्न निर्देश दिए गए:-समस्त सेक्टर अधिकारी अपने-अपने भ्रमण के दौरान अपने आवंटित सेक्टर के अंतर्गत प्रत्येक बूथ का भ्रमण कर संवेदनशीलता के संबध में आकलन किया जाना सुनिश्चित करने के निर्देश जारी किए। उन्होंभने प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान निर्देशित किया कि समस्त सेक्टर पुलिस अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि पूर्व चुनावों के दौरान आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन से संबंधित जानकारी एवं वोटरों को निष्पक्ष चुनाव में प्रतिभाग करने से प्रभावित करने वाले व्यक्तियों के संबंध में थानों से आपराधिक प्रवत्ति के लोगों का चिन्हाकन समस्त सेक्टर पुलिस अधिकारियों द्वारा किया जाए एवं निर्धारित प्रारूप बीएम-1 की रिपोर्ट अपने अपने संबंधित थानों से एकत्र कर अपने संबंधित प्रभारी पुलिस अधिकारी को 2 दिनों में के अंदर उपलब्ध कराए।
समस्त सेक्टर अधिकारी भ्रमण के दौरान मतदान केंद्रों पर एएमएफ़ मूलभूत सुविधाओं की सुनिश्चितता जैसे- सेन्टर तक पहुंच मार्ग, बूथों पर दिव्यांग मतदाताओ के लिए रैम्प, शौचालय, पेयजल, बिजली आदि अन्य व्यवस्थाओं का सर्वे करते हुए अपने भ्रमण की रिपोर्ट अपने संबंधित एआरओ को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करने का निर्देश जारी किया गया।
समस्त सेक्टर अधिकारी भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित प्रारूप बीएम-2 एवं बीएम-3 की रिपोर्ट अपने अपने संबंधित एआरओ को 12 जनवरी तक उपलब्ध कराए जाने के लिए निर्देशित किया गया।
प्रशिक्षण कार्यक्रम में उप जिला निर्वाचन अधिकारी/अपर जिलाधिकारी(वि0रा0) राजेश कुमार, अपर जिलाधिकारी नगर डॉ० राजेश कुमार मौजूद रहे।