November 22, 2024

संवाददाता।
कानपुर। उत्तर प्रदेश में कड़ाके की ठंड अभी कम नहीं होगी। 24 घंटे में प्रदेश के 5 शहरों में कोल्ड-डे घोषित किया गया है। इनमें भदोही, बिजनौर, जौनपुर, सुल्तानपुर और बागपत शामिल हैं। मंगलवार को मौसम विभाग ने प्रदेश के 9 जिलों में कोहरे का ऑरेंज, जबकि 34 शहरों में यलो अलर्ट जारी किया है। मौसम वैज्ञानिकों ने कल यानी बुधवार से यूपी के 12 जिलों में बारिश के आसार जताए हैं। कानपुर की सीएसए यूनिवर्सिटी के मौसम विज्ञानी डॉ. एसएन सुनील पांडेय ने बताया, ”कल से अगले 3 दिनों तक बारिश का अनुमान है। बुधवार को ललितपुर, झांसी, महोबा, हमीरपुर, बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, मिर्जापुर, वाराणसी, सोनभद्र और चंदौली में बारिश हो सकती है। 5 जनवरी तक प्रदेश के कई हिस्सों में हल्की बारिश का अनुमान है।’ मौसम विभाग ने बताया, ”मंगलवार को वेस्ट यूपी के कई जिलों में कोल्ड-डे की स्थिति बन सकती है। कोल्ड-डे तब होता है, जब न्यूनतम तापमान सामान्य से 10 डिग्री कम और अधिकतम तापमान सामान्य से 4.5 डिग्री कम होता है। वहीं, जब दिन का तापमान 6.4 डिग्री या उससे कम हो तो कोल्ड-डे होता है। अगर अधिकतम तापमान सामान्य से 5.5 डिग्री सेल्सियस से भी नीचे गिरता है, तो मौसम विभाग इसे गंभीर यानी सीवियर कोल्ड-डे के रूप में दर्ज करता है। यानी कड़ाके की ठंड। रविवार को प्रदेश में सबसे ठंडा जिला शाहजहांपुर रहा। यहां न्यूनतम तापमान 5.2 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। अधिकतम तापमान कुशीनगर का 19.7 डिग्री दर्ज किया गया, जो प्रदेश में सबसे ज्यादा रहा है। न्यूनतम और अधिकतम तापमान में अंतर कम होने लगा है, इससे दिन में भी ठंड और ज्यादा महसूस हो रही है। आईएमडी के मुताबिक, यूपी के साथ ही देश के कई हिस्सों में इस बार औसत 122 मिमी. से ज्यादा बारिश दर्ज की जाएगी। इस बार 118% ज्यादा बारिश दर्ज की जा सकती है। जनवरी में अधिक बारिश हुई तो ठंड के दिन और लंबे खींच सकते हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *