November 22, 2024

संवाददाता।
कानपुर। नगर में हिट एंड रन कानून के प्रावधानों को सुनने के बाद यूपी में ट्रक-टेंपो चालकों ने भी हड़ताल की है। कानपुर में एंबुलेंस चालकों ने भी हड़ताल का समर्थन किया है। मंगलवार को निजी एंबुलेंस चालकों ने गाड़ियां खड़ी रखीं। कानपुर के एंबुलेंस चालक चंदन सिंह ने नए नियमों का विरोध करते हुए अपना लाइसेंस फाड़ दिया। कहा कि 12000 की नौकरी करने वाला ड्राइवर इतनी बड़ी रकम कैसे भर पाएगा? इससे अच्छा गांव में किसानी कर लूंगा। अब इस लाइसेंस का क्या करना है। रायबरेली के हरिओम शुक्ला ने कहा कि घर से इतनी दूर कानपुर आया था कमाने के लिए, लेकिन इस नियम के बाद मुझे नहीं लगता कि अब हम लोग इस नौकरी में सुरक्षित है। इसलिए हम लोगों ने इस हड़ताल का समर्थन किया है, जब तक यह नियम वापस नहीं हो जाता है तब तक हम लोग हड़ताल जारी रखेंगे। यदि यह नियम लागू किया गया तो वापस हम लोग अपने गांव के लिए चले जाएंगे। बदायूं के अमित कुमार ने कहा कि हम लोगों की सैलरी बहुत ही कम रहती है। ऐसे में घर चलाना तो मुश्किल पड़ जाता है, लेकिन जब इतने सख्त कानून ला दिया जाएगा तो इतनी बड़ी रकम हम लोग नहीं चुका पाएंगे। इसलिए अब फैसला लिया है कि यदि नियम नहीं बदले गए तो ड्राइविंग लाइन को छोड़कर हम लोग अपने गांव के लिए चले जाएंगे। वहां पर खेती किसानी करके पेट पाल लेंगे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *