November 22, 2024

संवाददाता।
कानपुर। नगर में नए दुर्घटना कानून के विरोध में ड्राइवरों की हड़ताल के चलते जहां लोगों को आवागमन में भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं मालवाहक वाहनों के खड़े होने से दैनिक उपयोग की वस्तुओं की समस्या खड़ी होने लगी। जिसका पहला असर मंगलवार को पेट्रोल पंपो पर देखने को मिला। केंद्र सरकार ने सड़क दुर्घटना कर भागने वाले चालकों को दस साल की सजा व सात लाख रुपए तक जुर्माना देने का नया कानून बनाया है।इसको लेकर ही ट्रक,बस व ऑटो चालक आक्रोशित हैं।जिसके चलते गत दिवस सोमवार को सुबह से ही रोडवेज बसों से लेकर ट्रक,बस,टेंपो तक खड़े हो गए थे।ड्राइवरों की दो दिनों से जारी हड़ताल के चलते जहां आवागमन करने वाले लोगों को भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं माल वाहक वाहनों की रफ्तार थमने से दैनिक उपयोग की वस्तुओं का आवागमन ठप होने से बाजारों पर इसका असर पड़ने लगा।सबसे पहले इसका असर मंगलवार को पेट्रोल पंपों पर देखने को मिला।राजेपुर स्थित पेट्रोल पंप सहित कुछ पेट्रोल पंपों पर पेट्रोल खत्म होते ही क्षेत्र में पेट्रोल डीजल की होने वाली किल्लत की खबरें वायरल होने लगी और देखते ही देखते पेट्रोल पंपों पर डीजल पेट्रोल लेने के लिए लाइनें लग गई। हालांकि पेट्रोल पंप संचालक यही कहते रहे कि पेट्रोल डीजल की कोई समस्या नहीं है।वहीं तीन दिन की शुरुआती हड़ताल पर चल रहे ड्राइवरों का कहना है कि यदि सड़क दुर्घटना पर आए सख्त कानून को जब तक वापस नहीं लिया जाएगा तब तक हड़ताल जारी रहेगी। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *