संवाददाता।
कानपुर। नगर के घाटमपुर में सरकार द्वारा बनाए गए हिट एंड रन कानून के विरोध में चालकों की दूसरे दिन हड़ताल जारी है। यहां पर चालकों ने धरमपुर बंबा, गुजैला में कानपुर सागर हाइवे जाम कर हंगामा किया। चालकों ने मजिस्ट्रेट की गाड़ी समेत रोडवेज बसों को रोककर जाम लगा दिया। जाम की सूचना पर पहुंची पुलिस ने लाठी पटककर चालकों को खदेड़ा है। जिसके बाद पुलिस हाइवे पर जाम खुवालने का प्रयास कर रही है। इस दौरान हाइवे पर दस किलोमीटर यातायात प्रभावित रहा। घाटमपुर क्षेत्र में दूसरे दिन हिट एंड रन कानून के विरोध में ट्रक चालकों की हड़ताल जारी है। यहां पर ट्रक चालकों ने कानपुर सागर हाइवे पर घाटमपुर सर्किल क्षेत्र स्थित धरमपुर बंबा और गुजेला गांव के पास में गाड़ियों को रोककर जाम लगा दिया। जिसके बाद सरकार कें द्वारा बनाए गए हिट एंड रन कानून का विरोध करने लगे। इस दौरान यहां से निकल रही मजिस्ट्रेट की गाड़ी समेत रोडवेज बसों को ट्रक चालकों ने रोक लिया। जिसके बाद हाइवे पर जाम लग गया। जाम की सूचना मिलने पर घाटमपुर और सजेती पुलिस मौके पर पहुंची और लाठी पटककर चालकों को खदेड़ा है। जिसके बाद पुलिस हाइवे पर यातायात बहाल कराने का प्रयास कर रही है। पुलिस को लाठी पटकता देख ट्रक चालक हाइवे छोड़कर किनारे हो गए। हिट एंड रन कानून के विरोध में ट्रक चालकों ने कानपुर सागर हाइवे पर धरमपुर बंबा और गुजेला में जाम लगा दिया। इस दौरान हाइवे पर दोनों ओर वाहनों की लंबी लंबी कतारें लग गई। जिससे यहां पर लगभग 10 किलोमीटर लंबा जाम लग गया। मौके पर पहुंचे घाटमपुर थाना प्रभारी प्रदीप कुमार सिंह ने चालकों को समझा बुझाकर हाइवे पर जाम खुलवाया गया। हिट एंड रन कानून के विरोध में उतरे चालक जबरन कानपुर सागर हाइवे पर चल रहे वाहनों को रोक रहे है। इतना ही नही यहां पर सवारियां लेकर घाटमपुर से कानपुर जा रहे वाहनों को भी चालकों के द्वारा रोका जा रहा है। जिससे यात्रियों को दिक्कत का सामना करना पर पड़ रहा है। हाइवे पर जगह-जगह चालक जाम लगा रहे है। इस दौरान यहां पर पहुंची पुलिस चालकों को किनारे करवाकर समझाती नजर आ रही है। घाटमपुर एसीपी रंजीत कुमार ने बताया की चालकों को विरोध करना है, तो शांति से करें। हाइवे पर बार बार जाम लगाना गलत बात है। सूचना मिलते मैं मौके पर पहुंचा था। ट्रक चालकों को समझाया गया है। हाइवे पर चालकों द्वारा की जा रही अराजकता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। घाटमपुर नगर स्थित बस स्टाप में सीएनजी बसें खड़ी है। लेकिन चालकों के ड्यूटी पर ना आने के चलते घाटमपुर से कानपुर जाने वाले यात्रियों को यहां पर मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा हैं। यहां पर लोगों को घंटों वाहनों का इंतजार करना पड़ रहा है। जिसके बाद यहां पर मिलने वाले डग्गमार वाहन मनमानी किराया वसूल रहे है।