संवाददाता।
कानपुर। नगर के चकेरी-इटावा-आगरा हाईवे पर सचेंडी के आबादी क्षेत्र को जाम से राहत दिलाने के लिए ओवरब्रिज का निर्माण किया जा रहा है। इसको लेकर 4 महीने का डायवर्जन भी किया गया है। सचेंडी में हाईवे पार करने के दौरान भारी वाहनों के सामने अचानक दोपहिया और चार पहिया वाहन आने से हादसे भी होते हैं। वाहनों की गति भी प्रभावित होती है, जिससे जाम लगता है। इस समस्या से निजात दिलाने के लिए भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआइ) ने सचेंडी में हाईवे पर फ्लाईओवर का निर्माण करा रहा है, जो जाम से राहत व हादसों पर ब्रेक लगाएगा। एनएचएआई सचेंडी में 12 मीटर लंबे, पांच मीटर ऊंचे और 30 मीटर चौड़ा सिक्स लेन फ्लाईओवर बनाने जा रहा है। इसके निर्माण में नौ माह का समय लगेगा, इसके लिए एनएचएआइ ने यातायात विभाग से नौ माह के लिए डायवर्जन लिया है। पहले चरण में सचेंडी थाने के पहले से लेकर 400 मीटर तक सर्विस रोड से हल्के और भारी वाहन निकाले जा रहे हैं। भारी वाहनों के सर्विस रोड से निकलने से गति कम होने से जाम लगता है और वाहन रेंगते हुए निकलते हैं। एनएचएआइ और यातायात विभाग ने अतिरिक्त कर्मचारियों की तैनाती की है। एनएचएआइ के जिम्मेदारों ने बताया कि हाईवे की मुख्य सड़क पर शुरुआत में 400 मीटर पर डायवर्जन लिया गया है। जैसे-जैसे कार्य में तेजी आएगी, डायवर्जन का दायरा 800 मीटर से लेकर एक किलोमीटर तक हो सकता है। हाईवे की सर्विस लेन से वाहन निकाले जाएंगे। एनएचएआई के डिप्टी प्रबंधक टेक्निकल अर्जुन डांगे के मुताबिक सचेंडी में वेहिकुलर अंडरपास यानी वीयूसी बनेगा, जो देखने में बाक्स की तरह होगा। इसकी लंबाई 12 मीटर और ऊंचाई पांच मीटर होगी। निर्माण के लिए 9 माह का लक्ष्य रखा गया है।