संवाददाता।
कानपुर। नगर में दरोगा के बेटे विशाल पाल (26 वर्ष) की न्यू ईयर पार्टी के दौरान संदिग्ध हालात में मौत हो गई। उन्नाव कोतवाली में तैनात दरोगा रामचंद्र ने हत्या की आशंका जताई है। नवाबगंज पुलिस शिकायत के बाद मामले की जांच में जुटी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार पुलिस कर रही है। जांच के बाद आरोपियों पर कार्रवाई की जाएगी। तात्याटोपे नगर में रहने वाले रामचंद्र पाल उन्नाव कोतवाली में दरोगा हैं। उन्होंने बताया कि उनका बड़ा बेटा विशाल पाल विकास भवन में संविदा पर कंप्यूटर ऑपरेटर थे। विकास भवन कैंपस में ही उनके बेटे का दोस्त किराए पर कमरा लेकर रहता था। न्यू ईयर की पार्टी के चलते विशाल रविवार रात को घर नहीं आया था। देर रात 1 बजे एक राहगीर ने फोन करके बताया कि आपका बेटा सड़क पर गंभीर हालत में पड़ा हुआ है। मामले की जानकारी मिलते ही छोटा भाई गौरव मौके पर पहुंचा और परिवार के लोगों को सूचना दी। इसके बाद राहगीरों की मदद से विशाल को हैलट में एडमिट कराया। देर रात इलाज के दौरान विशाल ने दम तोड़ दिया।परिवार के लोगों ने दोस्तों पर हत्या का आरोप लगाया है। नवाबगंज पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इसके साथ ही मामले की जांच शुरू कर दी है।नवाबगंज पुलिस ने विशाल की मौत के बाद मामले की जांच शुरू कर दी है। जिसके रूम पर पार्टी थी। इसके साथ ही पार्टी में कौन-कौन लोग शामिल हुए थे। सभी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। डीसीपी प्रमोद कुमार ने बताया कि जांच के बाद दरोगा के बेटे की मौत का खुलासा किया जाएगा। नवाबगंज थाने की पुलिस मामले की जांच कर रही है।