November 22, 2024

संवाददाता।
कानपुर। वर्ष 2023, यह साल नगर में पुलिस कमिश्नरेट के लिए चुनौती भरा रहा। आईपीएस और पीपीएस अफसरों की भारी-भरकम फौज भी अपराध में अंकुश लगाने में नाकाम साबित हुई। छात्र कुशाग्र की अपहरण के बाद हत्या, भाजपा नेता की अरेस्टिंग में पुलिस औंधे मुंह गिरी, भाजपा नेता की पिटाई से व्यापारी आमोलदीप की आंख फूटी, बर्रा में दबंग की डॉक्टर दंपती की बेटी से हैवानियत और वैन में बच्ची से रेपकांड समेत अपराध की अन्य घटनाओं ने लोगों को झकझोर दिया।  कानपुर में कमिश्नरेट व्यवस्था लागू होने के बाद भी लोग सुरक्षित नहीं महसूस कर रहे हैं। यहां लूट, हत्या, डकैती, छेड़खानी और रेप की घटनाओं के ग्राफ में कोई गिरावट नहीं हुई है। इसके चलते पुलिस ने अपराध के आंकड़े तक जारी नहीं किए। कानपुर में 31 अक्टूबर 2023 को ट्यूशन टीचर की साजिश के बाद उसके प्रेमी ने आचार्य नगर निवासी कारोबारी मनीष कनोडिया के बेटे को किडनैप करके हत्या कर दी। समय रहते सूचना देने के बाद भी पुलिस छात्र को जिंदा नहीं बचा सकी। फिरौती के लिए ट्यूशन टीचर ने अपने प्रेमी और उसके दोस्तों के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया। हांलाकि पुलिस ने 24 घंटे के भीतर ही अपहरण-हत्याकांड का खुलासा कर दिया। इसके साथ ही हत्याकांड में शामिल शिक्षिका, उसके प्रेमी और दोस्त को अरेस्ट करके जेल भेज दिया। कानपुर चकेरी गांव में रहने वाले किसान बाबू सिंह यादव से भाजपा नेता आशु दिवाकर और उसके गैंग ने करोड़ों रुपए की जमीन लिखवा ली और एक रुपया नहीं दिया। इससे आहत होकर किसान ने सुसाइड करके जान दे दी। चकेरी पुलिस ने मामले में भाजपा नेता रहे आशु दिवाकर उर्फ प्रियरंजन और उसके गैंग में शामिल मैनपुरी निवासी भाजपा नेता शिवम सिंह चौहान समेत अन्य के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करके 1 लाख का इनाम घोषित किया। लेकिन करीब साढ़े तीन महीने बाद भी पुलिस मांस्टरमाइंड व एक लाख के इनामी आशु दिवाकर उर्फ प्रियरंजन और मैनपुरी के भाजपा नेता शिवम सिंह चौहान को आज तक अरेस्ट नहीं कर सकी । शायद यह पहला ऐसा मामला होगा जिसमें 1 लाख का आरोपी फरार है। हाईकोर्ट से चंद दिनों का स्टे लेकर पुलिस की नाक के नीचे मुख्य आरोपी आशु दिवाकर उर्फ प्रियरंजन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की और फिर फरार हो गया। रावतपुर थाना क्षेत्र में 22 दिसंबर 2023 को 12 साल की छठवीं में पढ़ने वाली मूक-बधिर बच्ची से वैन चालक कल्लू ने वैन में ही हैवानियत की। रेप के बाद हालत बिगड़ने पर उसे स्कूल में छोड़कर भाग निकला। मामले को दबाने के लिए स्कूल प्रबंधन ने भी रेपकांड की जानकारी मूक-बधिर दंपती और उनके परिवार को नहीं दी। इतना ही नहीं मामले को दबाने का पूरा प्रयास किया। घर पहुंचने पर बच्ची ने परिजनों को रेपकांड की पूरी जानकारी दी। इसके बाद बच्ची की नानी की तहरीर पर रावतपुर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की और आरोपी को अरेस्ट कर लिया। कानपुर में 30 नवंबर 2023 को चकेरी के कोयलानगर निवासी शिक्षक राजेश गौतम (41 वर्ष) की उनकी पत्नी उर्मिला ने ही प्रेमी से मिलकर  हत्या करवा दी। पति मॉर्निंग वॉक पर निकले थे।पत्नी उर्मिला उर्फ पिंकी के अपने प्रेमी शैलेंद्र सोनकर और दो भाड़े के हत्यारों ने मिलकर हत्याकांड को अंजाम दिया था। पुलिस ने पत्नी और उसके प्रेमी समेत तीन आरोपियों को अरेस्ट करके 25 दिन बाद हत्याकांड का खुलासा कर दिया। तीनों को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया। कानपुर में 17 सितंबर की देर शाम कर्रही में रहने वाली एक मॉल कर्मी अपने दोस्त के साथ बाइक से घर लौट रही थी। सेन पश्चिम थाना क्षेत्र के बिधनू में गांव के चार युवकों ने दोनों को रोका और मोबाइल, रुपए समेत अन्य कीमती सामान लूट लिया। इसके बाद युवती को जंगल में खींचकर चार युवकों ने गैंगरेप किया। विरोध करने पर उसके साथी को जमकर पीटा।  पुलिस के अनुसार चार आरोपी देवीदीन, अभिषेक उर्फ नन्नू, संदीप चुक और मनोज कुमार ने लूट के इरादे से बाइक सवार को रोका था। 23 सितंबर 2023 की देर रात साइड देने को लेकर जीटी रोड पर भाजपा पार्षद सौम्या शुक्ला के पति अंकित शुक्ला ने साथियों संग मिलकर श्यामनगर बी ब्लाक निवासी मेडिकल स्टोर चलाने वाले अमोल दीप सिंह भाटिया को पीट दिया था। अमोलदीप का सिर फट गया और उनकी एक आंख बाहर आ गई थी। मामले में पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर पर मामूली धारा में रिपोर्ट दर्ज की थी। मामूली धाराएं और आरोपियों की गिरफ्तारी न होने से नाराज सिख समुदाय, दवा कारोबारियों ने पुलिस कार्यालय से लेकर सड़क पर प्रदर्शन शुरू कर दिया था। प्रकरण में पार्षद पति ने साथियों संग जेसीपी कार्यालय में समर्पण कर दिया था। वर्तमान में सभी आरोपी जमानत पर जेल से बाहर हैं। कानपुर चकेरी कांशीराम कॉलोनी में 22 मई 2023 को वहां रहने वाले 10 साल के नाबालिग ने 3 साल की बच्ची को खिलाने के बहाने उसके घर के बाहर से अगवा किया। इसके बाद उससे रेप का प्रयास किया। फिर सिर और आंख में गंभीर चोट मारने के साथ ही ईंट से कूचा और सूखे मैनहोल में फेंककर भाग निकला था। इलाज के दौरान बच्ची ने दम तोड़ दिया था। पुलिस ने जांच के बाद आरोपी नाबालिग को अरेस्ट करके बाल संप्रेक्षण गृह भेज दिया था। इस वारदात ने सभी को चौंका दिया कि आखिर 10 साल के बच्चे के अंदर इतनी हैवानियत कैसे हो सकती है। कानपुर मंधना की रामा यूनिवर्सिटी में मथुरा का छात्र साहिल एमबीबीएस सेकेंड ईयर का स्टूडेंट था। वह ओल्ड बॉयज हॉस्टल के रूम नंबर-127 में रहता था। 24 नवंबर को छात्र साहिल सारस्वत का बर्थडे था। साहिल ने 25 नवंबर को हॉस्टल में शराब और कबाब पार्टी का आयोजन किया गया था। इस दौरान ऑनलाइन मटकी वाला नॉनवेज और शराब की कई बोतलें मंगाई गई थीं। शराब की पार्टी रात 2 बजे तक चल रही थी। इसके बाद छात्र साहिल का हॉस्टल के बेसमेंट में रक्तरंजित शव मिला। पुलिस आज तक छात्र की मौत का खुलासा नहीं कर सकी है। हत्या और हादसे की बीच पुलिस की जांच उलझी हुई है। पुलिस को हत्या और हादसे से संबंधित कोई भी साक्ष्य नहीं मिला। कानपुर में 31 जुलाई 2023 को कानपुर के न्यू आजाद नगर के प्रयाग विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में 10वीं के स्टूडेंट की उसके साथी ने क्लास के अंदर ही चाकू से गोदकर हत्या कर दी। मृतक नीलेंद्र तिवारी की उम्र 15 साल और आरोपी की उम्र 13 साल है। हत्याकांड से दो दिन पहले एक लड़की को लेकर दोनों कहासुनी हई थी। साथ में पढ़ने वाली एक लड़की से नीलेंद्र की बातचीत होने लगी। आरोपी को यह पसंद नहीं आया। आरोपी इसी बात से नीलेंद्र से नाराज था। इसके बाद घर से चाकू लेकर आया और क्लास में चाकू घोंपकर जघन्य हत्याकांड को अंजाम दिया। 2 जुलाई 2023 को प्रतापगढ़ के गिरोह ने महाराजपुर के रूमा स्थित टोयटा शोरूम का ताला तोड़कर 59 लाख रुपये पार कर दिए थे। मामले की जांच में जुटी पुलिस ने एक सप्ताह के भीतर दोनों शातिरों को प्रतापगढ़ से गिरफ्तार कर 28 लाख रुपए बरामद कर लिए थे। शातिर चोरो ने चोरी की रकम से गांव में भोज और भंडारा कराया फिर बाद में बार बालाओं का डांस करवाया था। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *