संवाददाता।
कानपुर। नगर के बिधनू में दो पक्षों में खेत में पानी लगाने को लेकर विवाद हो गया। जिसके बाद एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के युवक पर नाबालिग के साथ छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया। नाबालिग के पिता ने युवक के खिलाफ बिधनू थाने पहुंचकर शिकायत की थी। पीड़ित का आरोप है कि पुलिस ने कार्रवाई नहीं की। जिससे आक्रोशित होकर ग्रामीणों ने कानपुर-सागर हाईवे पर जाम लगा दिया। जाम की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को कार्रवाई का आश्वासन देकर हाईवे से जाम खुलवाया। पुलिस ने पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर घटना की जांच पड़ताल शुरू की है। पीड़िता के पिता का आरोप है कि उनकी नाबालिग बेटी खेत में गई थी। गांव के रहने वाले युवक ने खेत में पानी लगा रखा था। मेड़ में पानी जाने को लेकर दोनों पक्षों ने विवाद हो गया था। जिसके बाद पिता ने बिधनू थाने पहुंचकर नाबालिग के साथ छेड़छाड़ करने की शिकायत की थी। बिधनू पुलिस तहरीर देने पर कार्रवाई करने की बजाए पीड़ित को चार दिनों तक थाने और चौकी के चक्कर लगवाती रही। पीड़ित का आरोप है कि पुलिस ने उस पर मामले में समझौता करने का दबाव भी बनाया। जिससे आहत होकर वह गांव वापस पहुंचा और ग्रामीणों को आपबीती बताई। घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने कानपुर-सागर हाईवे पर जाम लगाकर कार्रवाई की मांग शुरू कर दी। हाईवे पर जाम की सूचना मिलते मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों को कार्रवाई का आश्वासन देकर हाईवे से जाम खुलवाया है। बिधनू थानाध्यक्ष प्रेमचंद्र ने बताया की पिता की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।