संवाददाता।
कानपुर। नगर के बिल्हौर में शनिवार को कोटेदारों ने उप जिलाधिकारी रश्मि लांबा को शासन के नाम ज्ञापन सौंपा। जिसमें अन्य प्रदेशों की भांति राशन वितरण में लाभांश बढ़ाने की मांग की, लाभांश न बढ़ाने पर 1 जनवरी के उपरांत राशन वितरण का बहिष्कार करने की चेतावनी दी। सरकारी राशन के वितरकों ने बताया कि उन्हें राशन वितरण पर मात्र 90 रुपए प्रति क्विंटल की दर से ही लाभांश मिलता है। जिससे लगातार बढ़ रही मंहगाई में परिवार का भरण पोषण करना मुश्किल होता जा रहा है। जबकि कोटेदारों को राशन वितरण के अतिरिक्त अन्य संबंधित सरकारी कार्य समय-समय पर सौंप दिए जाते हैं। जिसका उनको कोई भुगतान नहीं मिलता है। उन्होंने कहा कि अन्य प्रदेशो गोवा, महाराष्ट्र , हरियाणा , केरल , मध्यप्रदेश , राजस्थान, आदि में 125 रुपए प्रति क्विंटल से लेकर 200 रुपए प्रति क्विंटल तक लाभांश और गुजरात में कोटेदारों को 20 हजार रुपए मासिक वेतन मिल रहा है। उन्हीं प्रदेश की भांति लाभांश में वृद्धि की जाए। कोटेदारों ने लाभांश में वृद्धि न किए जाने की स्थिति में प्रदेश सरकार को जिम्मेदार ठहराते हुए आगामी एक जनवरी से सामूहिक रूप से राशन वितरण का बहिष्कार करने की बात कही। एसडीएम रश्मि लांबा ने उनकी बात को जल्द से जल्द शासन तक पहुंचाने और उनके हित में हर सम्भव मदद का आश्वासन दिया। इस दौरान राम बेटी , महेंद्र अग्निहोत्री, रामकुमार , मोनी , राकेश कुमार , महेश चंद्र , विमल और सुनील कुमार सहित दर्जनों कोटेदार मौके पर मौजूद रहे।